बलौदाबाजार में फैला डायरिया: दो दर्जन से ज्यादा लोग बीमार, डॉक्टरों ने खान-पान का ध्यान रखने की दी सलाह

Balodabazar Diarrhea outbreak 24 people sick Nagar Panchayat Palari special health camp
X
स्वास्थ्य कैंप में मरीजों का इलाज कर रहे डॉक्टप
बलौदाबाजार जिले में डायरिया का प्रकोप फैल गया है। 24 से ज्यादा लोग बीमार हैं और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती हैं।

कुश अग्रवाल-बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के नगर पंचायत पलारी क्षेत्र में डायरिया का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है। नगर पंचायत पलारी के वार्ड क्रमांक 1 से 4 तक के वार्डों में उल्टी-दस्त के लक्षणों से पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। फिलहाल 24 से अधिक मरीजों को पलारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।

स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार निगरानी कर रही है। वार्ड क्रमांक 4 में विशेष स्वास्थ्य शिविर लगाकर इलाज किया जा रहा है। इसके अलावा पलारी स्वास्थ्य केंद्र में अतिरिक्त बेड लगाए गए हैं। साथ ही आसपास के क्षेत्रों के डॉक्टरों की ड्यूटी भी केंद्र में लगाई गई है, जिससे किसी प्रकार की चिकित्सकीय व्यवस्था में कमी न हो।

लोगों से खान-पान का ध्यान रखने की अपील
डॉक्टर पंकज वर्मा, जो इस समय सीएचसी पलारी में मरीजों का इलाज कर रहे हैं ने बताया कि, फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है और सभी भर्ती मरीजों का इलाज निरंतर जारी है। उन्होंने आम नागरिकों से अपील की है कि, वे खान-पान में विशेष सतर्कता बरतें, पानी को उबालकर ही पिएं और पुराने, सड़े-गले फल-सब्जियों का सेवन न करें।

लगातार हो रही बारिश हो सकता है बिमारी का कारण
स्थानीय प्रशासन ने आशंका जताई है कि, क्षेत्र में पिछले तीन दिनों से हो रही लगातार बारिश की वजह से मौसमी बीमारियों में वृद्धि हुई है। साथ ही, आसपास के गांवों से भी उल्टी-दस्त के मरीज बड़ी संख्या में पलारी स्वास्थ्य केंद्र पहुंच रहे हैं।

स्वास्थ्य विभाग अलर्ट
स्वास्थ्य विभाग ने पलारी क्षेत्र में लगातार निगरानी और आवश्यक संसाधनों की व्यवस्था कर रही है, जिससे किसी भी स्थिति में आम जनता को बेहतर इलाज मिल सके।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story