बलौदाबाजार में फैला डायरिया: निरीक्षण करने अस्पताल पहुंचे कलेक्टर दीपक सोनी, दो दर्जन से ज्यादा लोग बीमार

Balodabazar Diarrhea Collector Deepak Soni inspect hospital special health camp
X
अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे कलेक्टर दीपक सोनी 
बलौदाबाजार जिले में डायरिया के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला कलेक्टर दीपक सोनी ने अस्पताल पहुंचकर निरीक्षण किया।

कुश अग्रवाल- बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में डायरिया के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला कलेक्टर दीपक सोनी ने अस्पताल पहुंचकर निरीक्षण किया।

कलेक्टर दीपक सोनी ने अस्पताल में भर्ती मरीजों का हाल जाना और चिकित्सकों को उचित उपचार व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए। साथ ही स्थिति की गंभीरता को देखते हुए अस्पताल में आवश्यकता अनुसार अतिरिक्त बेड की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए भी निर्देशित किया।

घर-घर जाकर मरीजों की पहचान और उपचार कराने दिए निर्देश
कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग की टीम को वार्ड स्तर पर घर-घर जाकर संभावित मरीजों की पहचान करने और तत्काल उपचार उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि, अब तक पलारी क्षेत्र में डायरिया के 30 मरीजों की पहचान हो चुकी है, जिनका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पलारी में किया जा रहा है। डॉक्टरों की टीम लगातार मरीजों के इलाज में जुटी हुई है और यदि जरूरत पड़ी तो अन्य डॉक्टरों को बाहर से बुलाया जाएगा।

पेयजल की जांच के दिए निर्देश
इसके अलावा कलेक्टर ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी (PHE) विभाग को पेयजल स्रोतों से पानी के नमूने लेकर जांच करने के निर्देश दिए हैं। वहीं नगर पंचायत के अधिकारियों को क्षेत्र में साफ-सफाई और स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने को कहा गया है, ताकि बीमारी के प्रसार को रोका जा सके।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story