धसगुड़ जलप्रपात में हादसे का VIDEO: नीचे से ऊपर चढ़ते हुए फिसला, 40 फिट की ऊंचाई से गिरा युवक

Other youth saving the minor
X

नाबालिग को बचाते हुए अन्य युवक

धसगुड़ जलप्रपात में युवक जलप्रपात की चोटी पर चढ़ा और फिसलकर करीब 40 फीट नीचे जा गिरा। किशोर की हालत खतरे से बाहर है, लेकिन उसके शरीर की चार हड्डियां टूट गई हैं।

कुश अग्रवाल - बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार से सिरपुर रोड स्थित धसगुड़ जलप्रपात में तीन किशोर घूमने पहुंचे थे। इसी दौरान पलारी विकासखंड के छेरकापुर गांव निवासी निखिल साहू नाम का किशोर जलप्रपात की चोटी पर चढ़ा और फिसलकर करीब 40 फीट नीचे जा गिरा। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें युवक उपर से गिरता हुआ दिखाई दे रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार, गिरने से निखिल गंभीर रूप से घायल हो गया है। उसे बलौदा बाजार के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है। किशोर की हालत खतरे से बाहर है, लेकिन उसके शरीर की चार हड्डियां टूट गई हैं।

प्रशासन की लापरवाही
बारिश के चलते जिले के सिद्धखोल जल प्रपात सहित अन्य जलप्रपातों में भी सैलानियों की भीड़ उमड़ रही है, लेकिन यहां सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं हैं। प्रशासन की लापरवाही कभी भी किसी बड़े हादसे को न्योता दे सकती है।

सेल्फी लेते वक्त हादसा
वहीं किशोर के द्वारा सेल्फी लेते वक्त हादसा होने की बात भी सामने आ रही है। लेकिन इस बात की अभी पुष्टि नहीं हुई है। बता दें कि, धासकुड़ जलप्रपात सिरपुर के पास महासमुंद जिले अंतर्गत आता है। इस जलप्रपात को देखने छत्तीसगढ़ के कई जिलों से लोग आते है।

गरियाबंद जिले के चिंगरापगार और गजपल्ला जलप्रपात बंद
वहीं 17 जुलाई को एक खबर सामने आई थी जहां गजपल्ला जलप्रपात में रायपुर की युवती की डूबने से मौत के बाद प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया है। सुरक्षा कारणों से जिले के दो प्रसिद्ध जलप्रपात गजपल्ला और चिंगरापगार को अस्थायी रूप से सैलानियों के लिए बंद कर दिया गया है। दोनों स्थलों के रास्तों पर पुलिस का पहरा लगाया गया है। हरिभूमि ने इस मामले में पहले ही सचेत किया था। लेकिन, प्रशासन एक युवती की बलि लेने के बाद जागा है। प्रशासन ने साफ किया है कि हादसों पर रोक और लोगों की सुरक्षा के लिए यह निर्णय लिया गया है। जब तक सुरक्षा इंतजाम नहीं हो जाते, तब तक यहां पर्यटकों की एंट्री पूरी तरह बंद रहेगी।

24 घंटे बाद मिली युवती की लाश
इस हादसे के बाद प्रशासन अलर्ट हो गया है। गजपल्ला जलप्रपात जाने वाले मार्ग पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया था। ताकि कोई सैलानी जोखिम लेकर न पहुंचे। पांडुका थाना क्षेत्र के गजपल्ला जलप्रपात में मंगलवार को डूबी रायपुर की युवती का शव बुधवार को बरामद कर लिया गया। रायपुर सिविल लाइन निवासी 22 वर्षीय महविश खान अपने दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने आई थी। दोपहर में जलप्रपात के नीचे गहरे गड्ढे में उतरते ही वह पानी में डूब गई। पांडुका पुलिस, एसडीआरएफ और नगर सेना की टीम ने संयुक्त रेस्क्यू अभियान चलाया था।

मायूस होकर लौटे सैलानी
इन स्थलों की खूबसूरती देखने के लिए दूर-दूर से पहुंचे सैलानी प्रशासन के प्रतिबंध के चलते मायूस होकर लौट गए। हर साल बारिश के मौसम में इन जलप्रपातों पर हजारों की संख्या में सैलानी पहुंचते हैं। यहां कोई रोक-टोक न होने की वजह से सैलानी बेखौफ होकर जलप्रपात के पास सेल्फी लेते और मस्ती करते थे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story