बलौदाबाजार पहुंचे महंत: पूर्व विधायक शकुंतला साहू की मां को दी श्रद्धांजलि, बोले- एक बेटी के लिए यह दुख अत्यंत गहरा

Leader of Opposition Charandas Mahant
X

नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत 

नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत शनिवार को पूर्व विधायक शकुंतला साहू की मां को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि, शकुंतला बहुत ही भावुक और संस्कारी लड़की है।

कुश अग्रवाल- बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत शनिवार को कसडोल की पूर्व विधायक शकुंतला साहू के निवास पर पहुंचे। वे शकुंतला साहू की माता के निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित करने तथा शोक संतप्त परिवार को सांत्वना देने पहुंचे थे। इस अवसर पर उन्होंने गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि, शकुंतला बहुत ही भावुक और संस्कारी लड़की है। जब एक मां का साया उठ जाता है, तो बेटी के लिए यह दुख अत्यंत गहरा होता है। मां और बेटी के बीच का संबंध अत्यंत विशेष होता है।

नेता प्रतिपक्ष ने याद करते हुए कहा कि, जब भी शकुंतला विधानसभा आती थी, मेरे लिए हमेशा कुछ न कुछ लेकर आती थी और कहती थी कि यह मां ने भेजा है। आज उसकी मां हमारे बीच नहीं रहीं, यह पूरे कांग्रेस परिवार के लिए दुखद क्षण है। उन्होंने आगे कहा कि, पूरा कांग्रेस परिवार इस कठिन समय में शकुंतला साहू के साथ खड़ा है। हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि वह शकुंतला और उनके परिवार को इस दुःख की घड़ी में शक्ति प्रदान करें। मेरा आशीर्वाद हमेशा एक पिता की तरह उनके साथ रहेगा।

घर- घर सिंदूर अभियान पीएम मोदी के प्रचार का साधन
बीजेपी द्वारा शुरू किए जा रहे घर- घर सिंदूर अभियान को लेकर नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत ने इस अभियान को लेकर कहा कि, सिंदूर देने का हक केवल पति को होता है, या यह किसी शक्ति पीठ अथवा मंदिर से मिलता है। ऐसे में प्रधानमंत्री मोदी द्वारा भेजा गया सिंदूर सनातन परंपराओं में किस काम आएगा? उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस इस पूरे अभियान को केवल पीएम मोदी के प्रचार का साधन मानती है। हालांकि, नेता प्रतिपक्ष ने यह भी कहा कि आज ही मुझे समाचार पत्र के माध्यम से यह पता चला है कि भाजपा यह कार्यक्रम स्थगित कर रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story