बारनवापारा अभयारण्य बंद: 4 माह तक रहेगी खामोशी, अक्टूबर में फिर खुलेंगे द्वार, यहां लेपर्ड सफारी है आकर्षण का केंद्र

Barnawapara Sanctuary
X

बारनवापारा अभयारण्य 

प्राकृतिक सौंदर्य और जैव विविधता के लिए प्रसिद्ध बारनवापारा अभयारण्य 16 जून 2025 से आगामी 4 महीनों के लिए पर्यटकों के लिए बंद कर दिया जाएगा।

कुश अग्रवाल- बलौदाबाजार। प्राकृतिक सौंदर्य और जैव विविधता के लिए प्रसिद्ध बारनवापारा अभयारण्य 16 जून 2025 से आगामी 4 महीनों के लिए पर्यटकों के लिए बंद कर दिया जाएगा। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मानसून अवधि में वन्यजीवों की सुरक्षा एवं प्रबंधन हेतु यह निर्णय लिया गया है। अभयारण्य आगामी पर्यटक सीजन में 10 अक्टूबर 2025 से पर्यटकों के लिए पुनः खोला जाएगा।

वनमंडल अधिकारी गणवीर धम्मशील ने जानकारी दी कि इस मानसून काल का उपयोग संरक्षित क्षेत्र की मरम्मत, सफारी ट्रैक के सुधार और पर्यटकों की सुविधाओं को बेहतर बनाने में किया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि इस बार सफारी संचालन में स्थानीय बेरोज़गार युवाओं को जोड़ते हुए उन्हें ऋण सहायता के माध्यम से सफारी वाहन उपलब्ध कराए जाएंगे, जिससे स्वरोज़गार को बढ़ावा मिलेगा।


दुर्लभ प्रजाति के देखे जाते हैं जीव- जंतु
बारनवापारा अभयारण्य में लेपर्ड सफारी अब भी पर्यटकों के लिए प्रमुख आकर्षण बना हुआ है। यहाँ पर दुर्लभ प्रजाति के तेंदुए के साथ-साथ गौर, भालू, चीतल और 150 से अधिक पक्षी प्रजातियाँ देखने को मिलती हैं, जो इसे जैव विविधता प्रेमियों के लिए एक स्वर्ग बनाती हैं। अभयारण्य प्रबंधन ने पर्यटकों से अनुरोध किया है कि वे वन्यजीवों के संरक्षण को ध्यान में रखते हुए इस बंद अवधि का सम्मान करें और अक्टूबर से फिर एक बार सजे-धजे बारनवापारा के अनुभव के लिए तैयार रहें।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story