आयुष्मान योजना में फर्जीवाड़ा: फर्जी तरीके से भर्ती दिखाकर की जा रही गड़बड़ी, शिकायत के बाद स्वास्थ्य मंत्री ने दिए जांच के आदेश

Making Health Minister Shyam Bihari Jaiswal aware of the problems
X

स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल को समस्याओं से अवगत करवाते हुए 

बलौदाबाजार जिले के सिमगा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आयुष्मान भारत योजना के तहत फर्जीवाड़े की शिकायत स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल से की गई है। जिसके बाद उन्होंने जांच के निर्देश दिए हैं।

कुश अग्रवाल- बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के सिमगा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आयुष्मान भारत योजना के तहत फर्जीवाड़े की गंभीर शिकायत सामने आई है। ग्राम पंचायत मांढर के पंच सनत कुमार घृतलहरे ने स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल को शिकायत सौंपते हुए बताया कि अस्पताल में मरीजों को झूठे तरीके से भर्ती दिखाकर योजना का दुरुपयोग किया जा रहा है। इसके लिए फर्जी लैब रिपोर्ट तैयार की जा रही हैं और मरीजों से ब्लड जांच के नाम पर अवैध रूप से 300 से 500 रुपये तक वसूले जा रहे हैं। साथ ही 100 रुपये का फर्जी बिल थमाया जा रहा है।

शिकायत को गंभीरता से लेते हुए स्वास्थ्य मंत्री श्री जायसवाल ने चार सदस्यीय स्वास्थ्य विभागीय टीम गठित कर मामले की जांच के निर्देश दिए हैं। उन्होंने यह स्पष्ट किया कि दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। शिकायत में यह भी उल्लेख है कि वर्ष 2022-23 और 2023-24 में जीवन दीप समिति द्वारा कर्मचारियों की भर्ती में भारी अनियमितता बरती गई है।

स्थानीय लोगों को छोड़ बाहरी लोगों की हुई भर्ती
सिमगा क्षेत्र के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को नजरअंदाज कर बाहरी लोगों की भर्ती की गई है, जो कि शासन के नियमों के प्रतिकूल है। इसके अतिरिक्त, यह आरोप भी लगाया गया है कि सीएमएचओ द्वारा जिले में वैकल्पिक व्यवस्था के नाम पर सैकड़ों कर्मचारियों का संलग्निकरण किया गया

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story