बलौदाबाजार में बड़ा हादसा: नशे में धुत ड्राइवर ने बस दवाई दुकान में घुसाई, स्कूटी सवार भी घायल

The bus entered the medical store
X

मेडिकल स्टोर में जा घुसी बस 

बलौदाबाजार जिले में एक बस अनियंत्रित होकर फार्मेसी दुकान में जा घुसी। हादसे में दुकान को भारी नुकसान हुआ और एक स्कूटी सवार घायल हो गया।

कुश अग्रवाल - बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में एक बड़ा हादसा हो गया। जिले के व्यस्ततम मार्केट अंबेडकर चौक में एक यात्री बस रायपुर से आ रही थी। तभी अंबेडकर चौक में दो दुकान को ठोकर मारते हुए एक फार्मेसी दुकान में जा घुसी। जिससे फार्मेसी दुकान की शटर, कांच, फर्नीचर, सहित दवाइयों का नुकसान हुआ है।


हादसे में नहीं हुई कोई जनहानि
यह बस शिवानी ट्रेवल्स की है। बस मे कोई यात्री नहीं था। जानकारी के अनुसार, ड्राइवर नशे की हालत में गाड़ी चला रहा था। जिससे बस अनियंत्रित हो गई। संतुलन बिगड़ने से सीधे फार्मेसी दुकान और आसपास के दो दुकान को तोड़ते हुए जा घुसा। इस दुर्घटना में किसी की जनहानि नहीं हुई है। परंतु फार्मेसी दुकान की शटर कांच फर्नीचर और दवाइयों का काफी नुकसान हुआ है। गनीमत है कि, यह हादसा रात 9 बजे हुआ था और वहां इस व्यस्ततम मार्केट में चहल पहल नहीं थी। जिसके कारण कोई अनहोनी घटना नहीं हुई है।

बस की टक्कर से स्कूटी सवार घायल
वहीं बस की टक्कर से एक स्कूटी सवार घायल हो गया। जिसका इलाज जिला अस्पताल में जारी है। मौके पर बलौदा बाजार विधायक एवं राजस्व मंत्री टैंक राम वर्मा पहुंचे। मंत्री टंकाराम वर्मा बलौदा बाजार दौरे के तहत कार्यक्रम से वापस लौट रहे थे। तभी उन्होंने घटनास्थल पहुंचकर हादसे की जानकारी ली। बस कौन चला रहा था और बस कैसे अनियंत्रित होकर दुकान में जाकर घुसी। फिलहाल इसका पता नहीं चल पाया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story