आवारा पशुओं के लिए मोहतरा में बनेगा आदर्श गौधाम: 10 दिनों में पूरा करने के लिए कलेक्टर ने दिए निर्देश

आवारा पशुओं के लिए मोहतरा में बनेगा आदर्श गौधाम
कुश अग्रवाल-बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार जिले में बुधवार को कलेक्टर दीपक सोनी ने ग्राम मोहतरा पहुंचकर गौधाम निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने अधूरे कार्यों को 10 दिनों में पूर्ण करने और बेहतर संचालन के लिए पंचायत एवं ग्रामीणों को सहयोग करने के निर्देश दिए।
ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त करने और पशुधन संरक्षण को नई दिशा देने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा संचालित गौधाम योजना के तहत बलौदाबाजार विकासखंड के ग्राम पंचायत मोहतरा में गौधाम का संचालन शीघ्र शुरू किया जाएगा।

ग्रामीणों को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने पशु शेड, चारा कक्ष, चरागाह एवं सेग्रीगेशन शेड का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि, गौधाम शुरू होने से घुमंतू एवं आवारा पशुओं को सुरक्षित आश्रय मिलेगा, जिससे सड़क दुर्घटनाओं और फसलों के नुकसान में कमी आएगी। साथ ही ग्रामीणों को रोजगार के नए अवसर भी प्राप्त होंगे।


पानी की व्यवस्था के लिए उपलब्ध कराया गया बोर
गौधाम के लिए लगभग 20 लाख रुपये की लागत से पशु शेड एवं चारा कक्ष का निर्माण किया गया है। इस शेड में 100 पशु रखे जा सकेंगे तथा 10 दिनों का चारा भंडारण किया जाएगा। एक अतिरिक्त शेड का निर्माण भी शीघ्र किया जाएगा, जिससे कुल 200 पशुओं की देखभाल संभव हो सकेगी। पानी की व्यवस्था के लिए बोर उपलब्ध कराया गया है। गौधाम संचालन हेतु संचालक का चयन किया जा चुका है, जिनका अनुबंध गौसेवा आयोग से होगा।
