कसडोल में दो गुटों में बवाल: दो युवकों पर जान लेवा हमला, एक की मौत, दूसरा गंभीर

कसडोल में दो गुटों में बवाल
X

कसडोल में दो गुटों में बवाल 

बलौदा बाजार जिले पुरानी रंजिश और आपसी विवाद के चलते दो युवकों पर जानलेवा हमला कर दिया गया। इस घटना में एक युवक की मौत हो गई।

कुश अग्रवाल-बलौदा बाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार जिले के कसडोल में शुक्रवार रात एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। इसमें पुरानी रंजिश और आपसी विवाद के चलते दो युवकों पर जानलेवा हमला कर दिया गया। इस घटना में एक युवक की मौत हो गई। वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल है। मामला कसडोल थाना क्षेत्र का है।




मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना ग्राम मडकड़ा में आरोपियों ने ग्राम झबड़ी निवासी त्रिलोकचंद कौशिक उर्फ नानू (24), मेमचंद कौशिक (27) के साथ की गई। इस घटना में जमकर मारपीट की गई थी। हमले में त्रिलोकचंद कौशिक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मेमचंद कौशिक गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है है। फिलहाल उसका इलाज जारी है।


पुरानी रंजिश के चलते हुई मारपीट
सूचना मिलते ही कसडोल पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को हिरासत में लिया है। पुलिस ने मामले की गहन जांच एवं विवेचना कर रही है। प्रारंभिक जांच में इस हमले के पीछे पुरानी रंजिश और आपसी विवाद को प्रमुख कारण बताया जा रहा है।


पुलिस की गाड़ी को ग्रामीणों ने घेरा
इस घटना के बाद गांव में तनाव फैल गया। देर रात आरोपियों को गिरफ्तार करने गई पुलिस की गाड़ी को ग्रामीणों ने घेर लिया और हंगामा करने लगे। इस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह, पुलिस बल के साथ ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की जांच टीम आरोपियों से पूछताछ कर रही है एवं घटना से जुड़े सभी पहलुओं की बारीकी से जांच की जा रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story