खाद्य विभाग की कार्रवाई: गैस एजेंसी में मिली कई अनियमितताएं, बड़ी संख्या में खाली और भरे सिलेंडर जब्त

घरेलू गैस सिलेंडर का अवैध भंडारण
X

घरेलू गैस सिलेंडर का अवैध भंडारण

घरेलू गैस सिलेंडर की कालाबाजारी और अवैध भंडारण के खिलाफ जिला खाद्य विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। खाद्य विभाग की टीम ने बमलेश्वरी गैस एजेंसी पर छापेमारी की।

कुश अग्रवाल- बलौदा बाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार जिले में घरेलू गैस सिलेंडर की कालाबाजारी और अवैध भंडारण के खिलाफ जिला खाद्य विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। बताया जा रहा है कि गुरुवार को खाद्य विभाग की टीम ने बमलेश्वरी गैस एजेंसी पर छापेमारी की। इसके बाद 41 भरे हुए और 1578 खाली घरेलू गैस सिलेंडर को बरामद कर लिया।

मिली जानकारी के अनुसार, जिला खाद्य अधिकारी पुनीत वर्मा ने बताया कि घरेलू गैस सिलेंडर को अधिक दाम में बेचने और अवैध रूप से भंडारण की शिकायतें लगातार मिल रही थीं। इन शिकायतों के देखते हुए खाद्य विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए बम्लेश्वरी गैस एजेंसी बलौदाबाजार की जांच की। जांच में एजेंसी के खिलाफ कई अनियमितताएं पाई गईं। एजेंसी से 39 भरे हुए और 1575 खाली सिलेंडर बरामद किए गए।


शिकायत मिलने के बाद एक्शन
इसके अलावा शहर के अन्य दो दुकानों में भी घरेलू गैस सिलेंडर की कालाबाजारी सामने आई है। यहां से भी एक दर्जन से अधिक खाली एवं भरे सिलेंडर एक साथ ही 19 नग गैस के कार्ड, रेगुलेटर, प्रेशर पाइप आदि बरामद किए गए।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story