शिक्षिका की मौत में आया नया मोड़: पति ने दोस्त के साथ साजिश कर उतारा मौत के घाट, दोनों गिरफ्तार

balod
X

मृतक शिक्षिका  

22 मार्च को हुई सड़क दुर्घटना में एक टीचर बरखा वाशनिक के पति ने साजिश कर के तहत पत्नी को मौत के घाट उतार दिया था।

एनिशपुरी गोस्वामी-मोहला। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के दल्लीराजहरा थाना क्षेत्र में 22 मार्च को सड़क दुर्घटना में एक टीचर बरखा वाशनिक की मौत के मामला में अब नया मोड़ आ गया है। टीचर के पति ने साजिश कर के तहत पत्नी को मौत के घाट उतार दिया था।

22 मार्च शनिवार को स्कूल से छुट्टी के बाद व्याख्याता पत्नी अपने स्कूल में पदस्थ महिला प्यून के साथ स्कूटी से अपने घर दुर्ग लौट रही थी। इसी समय दिल्ली राजहरा -मानपुर नेशनल हाईवे 930 मे इंजीनियर पति ने अपनी पत्नी को रास्ते से हटाने के लिए मौत बन के खड़ा हुआ था। जिसने हाइवे में अपनी पत्नी को पहले बोलेरो वाहन से ठोकर मारी सांस चलने पर राड से पीट-पीट कर मार डाला। परिजनों के द्वारा हत्या के आशंका व्यक्त करने के बाद दल्ली राजहरा पुलिस कि गहन जांच में मामला हत्याकांड में परिवर्तित हो गया है।


मिली जानकारी के अनुसार, मोहला मानपुर तथा बालोद जिला के दल्ली राजहरा सीमा पर स्थित ग्राम शेरपार हाई स्कूल में पदस्थ शिक्षिका बरखा वासनिक 35 वर्ष तथा स्कूल में पदस्थ भृत्य मथुरा मण्डावी 22 मार्च की शाम 4:30 बजे छुट्टी होने के बाद नेशनल हाईवे 930 से वापस दल्ली राजहरा दुर्ग की ओर जा रहे थे। इसी दरमियान दल्ली राजहरा थाना क्षेत्र के हितकसा मंदिर के पास दोनों स्कूटी सवार महिलाओं को एक अज्ञात वाहन ने रौद डाला। इस दर्दनाक हादसे में व्याख्याता बरखा वासनिक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं भृत्य मथुरा मण्डावी को गंभीर चोट आई। अज्ञात गाड़ी के रौंदने से मौत होने का मामला पंजीबद्ध कर दल्ली राजहरा पुलिस विवेचना शुरू की ही थी कि परिजनों ने अपनी बेटी के हत्या किए जाने का आशंका व्यक्त किया। इस दिशा में जब जांच की गई तो इस हत्याकांड के पीछे विद्युत मंडल में पदस्थ इंजीनियर पति शीशपाल वासनिक व अन्य एक आरोपी निकला।

पति-पत्नी के बीच चल रहा था अनबन
मृतक बरखा वासनिक दुर्ग अपने मायके में रहती थी। उनके दो बच्चे है 7 वर्ष की बेटी तथा 6 वर्ष का बेटा। मृतिका के पति शीशपाल वासनिक बिजली विभाग में कार्यरत हैं जिससे पारिवारिक विवाद होने के कारण शिक्षिका अपने मायके शंकर नगर दुर्ग में अपने दोनो बच्चों के साथ रहती थी। वही घायल मथुरा मण्डावी उम्र 45 वर्ष ग्राम परसोदा बालोद की निवासी हैं। दोनो स्कूल की छुट्टी होने के पश्चात् स्कूटी से दल्ली राजहरा दुर्ग की ओर आ रहे थे।

सीसीटीवी फुटेज और बोलेरो नंबर से पकड़ाए आरोपी
इस सड़क हादसे के बाद परिजनों ने दल्ली राजहरा थाने से लेकर एसपी कार्यालय बालोद के लगातार चक्कर काटते रहे। सीसीटीवी फुटेज बोलेरो नंबर स्कूल के बच्चों के दिए गये बयान के बाद दल्ली राजहरा पुलिस ने जांच दोबारा शुरू की। जहां से पता चला कि पति पत्नी के बीच अनबन थी। दोनों के बीच रिश्ते अच्छे नहीं थे। पत्नी बच्चों को लेकर दुर्ग में अलग रह रही थी। इस बात से इंजीनियर शीशपाल वासनिक नाराज था। पत्नी को मारने की साजिश रची बरखा के आने जाने की टाइमिंग रास्ता रोजमर्रा की आदतों की रेकी कर एक साथी के साथ मिलकर 22 मार्च को इस हत्याकांड को अंजाम दिया।

जल्द किया जाएगा मामले का खुलासा- एसपी
इस पूरे मामले को लेकर बालोद एसपी ने मोनिका ठाकुर ने कहा कि, दल्ली राजहरा पुलिस न पति शीशपाल और उसके एक सहयोगी को इस हत्याकांड के मामले में हिरासत में लिया है। पूरे मामले का जल्द खुलासा किया जाएगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story