पीएम मोदी पर अश्लील टिप्पणी: बीजेपी नेता की शिकायत पर सहायक शिक्षक को कलेक्टर ने किया सस्पेंड

BJP leaders handing over a complaint letter to the collector
X

कलेक्टर को शिकायत पत्र सौंपते बीजेपी नेता 

बालोद के शासकीय विद्यालय में सहायक शिक्षक ने पीएम मोदी के खिलाफ अश्लील और आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। जिसके बाद कलेक्टर ने शिक्षक को निलंबित कर दिया है।

राहुल भूतड़ा- बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद के शासकीय विद्यालय में सहायक शिक्षक ने पीएम मोदी के खिलाफ अश्लील और आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इस मामले में भाजपा नेता राकेश कुमार यादव ने कलेक्टर दिव्या उमेश मिश्रा को शिकायत पत्र सौंपा और शिक्षक को निलंबित कर जांच की मांग की। जिसके बाद कलेक्टर ने शिक्षक को निलंबित कर दिया है।

शिकायत पत्र के अनुसार, भोज सिन्हा, जो कि शासकीय प्राथमिक शाला बासीन (विकासखंड गुरूर) में सहायक शिक्षक के रूप में कार्यरत हैं, ने 12 मई 2025 को फेसबुक पर एक पोस्ट में देश के प्रधानमंत्री के विरुद्ध अत्यंत आपत्तिजनक और अश्लील टिप्पणी की है। पोस्ट हेमकांत हरिशपुरी गोस्वामी के फेसबुक पर था, जिस पर भोज सिन्हा ने यह आपत्तिजनक कमेंट किया।

बीजेपी नेता शिकायत कर की निलंबन की मांग
राकेश यादव ने कहा कि, यह न केवल एक शिक्षक की गरिमा को अपमानित करने वाला कृत्य है। बल्कि सिविल सेवा आचरण के नियमों का सीधा उल्लंघन है। एक शिक्षक समाज का निर्माता होता है। वह इस तरह की भाषा का इस्तेमाल करे तो यह पूरे तंत्र की नैतिकता पर सवाल है। यह कृत्य भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं और आम नागरिकों की भावनाओं को गहरी ठेस पहुंचाता है। ऐसे शिक्षक का पद पर बने रहना शिक्षा तंत्र के लिए खतरनाक संकेत है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि भोज सिन्हा को तत्काल निलंबित कर इस पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच कराई जाए और उचित कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।

कलेक्टर ने शिक्षक को किया सस्पेंड
इस पूरे मामले को गंभीरता को देखते हुए कलेक्टर ने तत्काल शिक्षक को निलंबित कर दिया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story