बालोद में मंत्री केदार ने फहराया तिरंगा: कहा- 44 फीसदी से अधिक वन वाला देश का पहला राज्य है छत्तीसगढ़

कार्यक्रम में उपस्थित मंत्री केदार कश्यप
X

कार्यक्रम में उपस्थित मंत्री केदार कश्यप 

बालोद जिले में 79वें स्वतंत्रता दिवस पर वन मंत्री केदार कश्यप ने तिरंगा फहराया। मंत्री केदार ने शहीद के परिवारों का शाल और श्रीफल देकर सम्मान किया।

राहुल भूतड़ा - बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में 79वां स्वतंत्रता दिवस पूरे उत्साह और गरिमा के साथ मनाया गया। जिला मुख्यालय से लेकर ग्रामीण अंचलों तक जगह-जगह ध्वजारोहण हुआ और देशभक्ति के नारों से माहौल गूंज उठा।

जिला मुख्यालय के मुख्य समारोह में प्रदेश के वन एवं सहकारिता मंत्री केदार कश्यप ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर परेड की सलामी ली। सरयू प्रसाद अग्रवाल स्टेडियम आयोजित कार्यक्रम में सुबह 9 बजे मंत्री केदार कश्यप ने तिरंगा फहराया और परेड का निरीक्षण किया। पुलिस बल, एनसीसी और स्काउट गाइड के बच्चों ने आकर्षक मार्चपास्ट प्रस्तुत किया। मंत्री केदार केदार ने शहीद के परिवारों का शाल और श्रीफल देकर सम्मान किया।

ये रहे मौजूद
इस अवसर पर स्कूलों के विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किए। वहीं उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी कर्मचारी पुलिस आरक्षक वन गॉर्ड को प्रशस्ती पत्र दिया। इस दौरान विधायक संगीता सिन्हा भाजपा प्रदेश महामंत्री यशवंत जैन जिला अध्यक्ष चेमन देशमुख कलेक्टर दिव्या मिश्रा एसपी योगेश पटेल सहित तमाम अधिकारी, न्यायालय के न्यायाधीश मौजूद रहे।

ग्रामीण आजीविका को बढ़ावा
मंत्री केदार कश्यप ने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि, प्रदेश में वन क्षेत्र में हुई 685 वर्ग किलोमीटर की बढ़ोतरी को बड़ी उपलब्धि है। छत्तीसगढ़ के 44 फीसदी से अधिक वन क्षेत्र वाला देश का पहला राज्य है। जहां ऑक्सीजन ज़ोन और वनऔषधि से न केवल पर्यावरण बल्कि, ग्रामीण आजीविका को भी बढ़ावा मिल रहा है। सहकारिता के क्षेत्र में जनजातीय समूहों को दुधारू गाय देने, प्रशिक्षण देने और वनोपज के प्रसंस्करण के लिए सरकार लगातार काम कर रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story