शौक पूरे करने बाइक सवार से लूटे पैसे: शराब पीने के लिए वारदात को दिया अंजाम, तीन गिरफ्तार

शराब पीने के लिए वारदात को दिया अंजाम, तीन गिरफ्तार
X

गिरफ्तार आरोपी 

बालोद जिले में शराब पीने के लिए लूट की घटना को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। ये बदमाश अपने शौक पूरे करने के लिए लोगों को लूटते थे।

घनश्याम सोनी- बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में शराब पीने के लिए लूट की घटना को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अपने शौक पूरे करने के लिए ये बदमाश लोगों को लूटते थे। पुलिस ने एफआईआर के बाद 24 घंटे के अंदर ही तीनों को पकड़ लिया।

मिली जानकारी के अनुसार, कुछ बदमाशों ने शराब पीने के लिए बालोद बाईपास के पास मोटकसाइकिल सवार से 5500 रूपये लूट लिया। तीनो आरोपियों के खिलाफ पहले भी कई शिकायतें मिली थीं। बताया जा रहा है कि, तीनो बालोद जिले के रहनेवाले हैं। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story