खुर्सीपार में पीलिया का प्रकोप: 50 से अधिक लोग हुए बीमार, ग्रामीण परेशान

राहुल भूतड़ा - बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के ग्राम खुर्सीपार में पीलिया का प्रकोप फैला हुआ है। इसकी चपेट में आने सेे 50 से अधिक लोग बीमार हो गए। इसमें बच्चे भी शमिल है। वहीं गंभीर रूप से बीमार 12 लोगों इलाज के लिए राजनांदगांव मेडिकल कॅालेज रिफर किया गया।
बालोद जिले के ग्राम खुर्सीपार में पीलिया का प्रकोप फैला हुआ है। इसकी चपेट में आने सेे 50 से अधिक लोग बीमार हो गए. @BalodDistrict #Chhattisgarh @HealthCgGov pic.twitter.com/lul4pevMKD
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) May 16, 2025
वहीं स्वास्थ्य विभाग अस्थायी शिविर लगाकर ग्रामीणों का इलाज कर रहे है। बताया जा रहा है कि, ग्राम खुर्सीपार के वार्ड 15 में ज्यादा पीलिया मरीज की पुष्टि हुई है। ग्रामीण उल्टी, दस्त, पेट दर्द से परेशान है। गांव के पानी टंकी का पानी पीने से ग्रामीण बीमार है। पीएचई विभाग ने पानी का सैम्पल लेकर जांच के लिए भेंजा गया।
