हाईवोल्टेज ड्रामा: मारपीट रोकने पहुंचे पुलिसकर्मियों से हाथापाई, दो आरोपी गिरफ्तार

पुलिस की गिरफ्त में दोनों आरोपी
राहुल भूतड़ा - बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां एक जेसीबी चालक से मारपीट कर रहे दो युवकों ने मामले को सुलझाने पहुंचे चौकी प्रभारी और पुलिस स्टाफ के साथ भी मारपीट कर दी। घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल बन गया। यह पूरा मामला देवरी थाना क्षेत्र अंतर्गत पिनकापार चौकी का है।
जानकारी के अनुसार, एक अनियंत्रित जेसीबी वाहन अचानक एक घर में जा घुसा, जिससे नाराज होकर दो युवक चालक से मारपीट करने लगे। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए चौकी प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे, लेकिन आक्रोशित युवकों ने पुलिस से भी झूमाझटकी और मारपीट कर डाली। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दोनों आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया है।
पीड़ित ने आरोपियों को बचाने का लगाया आरोप
वहीं बलौदाबाजार जिले के ग्राम खपरीडीह में 12 जून को एक युवक को खंभे से बांधकर मारपीट करने का मामला सामने आया था। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था। वीडियो में युवक के साथ की गई बर्बरता साफ-साफ देखा जा सकता है।
पीड़ित युवक ने बताया कि, 12 जून की सुबह करीब 11 बजे गांव के ही 5-6 लोगों ने उसे पकड़कर खंभे से बांधा और बेरहमी से पीटा। युवक का आरोप था कि, उसे नौकरी करने और मुखबिरी करने के शक में पीटा गया। इसके बाद युवक ने गिरधारी थाना पहुंचकर मामला दर्ज करवाया था।
खनिज माफिया की गुंडागर्दी का ये वीडियो देखिए। एक युवक को मुखबिर समझकर खंभे से बांधा, फिर बेल्ट और डंडों से बेरहमी से पीटा। मामला बलौदाबाजार का है।#खनिजमाफिया #छत्तीसगढ़ #balodabazar #BreakingNews #MiningMafia #lawandorders pic.twitter.com/VrCIkKV8Vq
— Supriya pandey (@REPORTERsupriya) June 15, 2025
पुलिस ने मामले को प्रेम प्रसंग से जोड़ा
पुलिस का कहना था कि, यह पूरा मामला प्रेम प्रसंग का है। इसका खनिज माफियाओं से कोई संबंध नहीं है। हालांकि, FIR में साफ उल्लेख है कि, गांव के कुछ लोगों ने मुखबिरी के शक में युवक की पिटाई कर दी थी। पीड़ित ने भी प्रेम प्रसंग के मामले को साफ इंकार किया। इस विरोधाभास ने पुलिस की भूमिका पर सवाल खड़े कर दिया है। आशंका जताई जा रही थी कि, मामले की गंभीरता को दबाने और आरोपियों को बचाने का प्रयास किया जा रहा था।
