बालोद के फार्महाउस में 16 जुआरी गिरफ्तार: 8 लाख रुपये से ज्यादा नगद और 3 लग्जरी कार जब्त

फार्महाउस में खेल रहे थे जुआ
राहुल भूतड़ा - बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में पुलिस ने फार्महाउस में चल रहे जुए के अड्डे पर बड़ी कार्रवाई की है। इस कार्रवाई में 16 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। यह पूरा मामला गुंडरदेही थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने 8 लाख रुपये से ज्यादा नगद, ताश पत्तियां और 3 लग्जरी कार जब्त की है।
जानकारी के मुताबिक, गुंडरदेही थाना प्रभारी उपनिरीक्षक मनीष कुमार शेंडे को सूचना मिली कि, डंगनिया ग्रीन्स स्थित कोया फार्महाउस नंबर 10 में ताश पत्ती से जुआ खेला जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर 16 आरोपियों को दबोच लिया।
बालोद जिले में पुलिस ने फार्महाउस में चल रहे जुए के अड्डे पर छापा मारकर 16 लोगों को गिरफ्तार किया। 8 लाख रुपये नगद, ताश पत्तियां और 3 जब्त...@BalodDistrict #Chhattisgarh #Gambling𝕏 pic.twitter.com/ioBkfq5mr2
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) August 25, 2025
पुलिस ने ये सामान किया बरामद
पुलिस ने वहां से 8 लाख 1 हजार 200 रुपये नगद और 52 ताश पत्तियां बरामद की है। इसके अलावा जुआ खेलने के लिए पहुंचे आरोपियों के 3 कार भी पुलिस ने जब्त किया है। जब्त वाहनों में मारुति सुजुकी ब्रेजा, किया सोनेट और रेनॉल्ट क्विड शामिल हैं।

इन जिलों के लोग भी थे शामिल
इनकी अनुमानित कीमत करीब 12 लाख रुपये बताई जा रही है। नगद और वाहनों को मिलाकर पुलिस ने कुल 20 लाख रुपये से ज्यादा की संपत्ति जब्त की है। गिरफ्तार आरोपियों में दुर्ग, रायपुर, धमतरी और सारंगढ़ जिले के लोग शामिल हैं। सभी के खिलाफ धारा 3(2) छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत अपराध दर्ज किया गया है। फ़िलहाल पुलिस आगे की तफ्तीश कर रही है।

मशहूर कैटरर्स संचालक बंटी जलाराम समेत 11 जुआड़ी गिरफ्तार
वहीं 24 अगस्त को दुर्ग जिले की पुलिस ने शनिवार वैशाली नगर क्षेत्र में जुआ खेलने वालों पर बड़ी कार्रवाई की थी। इस कार्रवाई में पुलिस ने प्रदेश के मशहूर कैटरर्स संचालक बंटी जलाराम समेत जिले के कई बड़े व्यापारियों को रंगे हाथ जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया। मामले में कुल 11 जुआड़ियों को पुलिस ने दबोच लिया। दरअसल, कार्रवाई के दौरान पुलिस ने मौके से 2 लाख 18 हजार रुपये नगद, 10 मोबाइल फोन और 52 पत्ती ताश बरामद की है। बताया जा रहा है कि, यहां बड़े स्तर पर जुआ खेला जा रहा था। जिसमें व्यापारी वर्ग के कई बड़े नाम शामिल थे। पुलिस की अचानक हुई इस रेड से इलाके में हड़कंप मच गया।
नहीं बना पाए पुलिस पर कोई दबाव
जानकारी के अनुसार, जैसे ही पुलिस की कार्रवाई की खबर फैली, सफेदपोशों के फोन थाना प्रभारी से लेकर एसएसपी तक लगातार घनघनाने लगे। कई प्रभावशाली लोगों ने पुलिस पर दबाव बनाने की कोशिश की, लेकिन पुलिस टीम ने किसी की अप्रोच को महत्त्व नहीं दिया। पुलिस का साफ संदेश था कि, समाजिक बुराइयों पर किसी भी तरह की रियायत नहीं दी जाएगी।
सामाजिक बुराइयों पर लगातार रोक लगाया जाएगा
सीएसपी सत्यप्रकाश तिवारी ने बताया कि, पुलिस को लंबे समय से जुआ खेलने की शिकायतें मिल रही थीं। इसी आधार पर विशेष टीम बनाई गई और शनिवार रात गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई। पुलिस की इस कार्रवाई को जिले में जुए के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है। उन्होंने ने साफ कहा है कि, आगे भी इस तरह की अवैध गतिविधियों में शामिल लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। यह अभियान जिले में जुआ, सट्टा और अन्य सामाजिक बुराइयों पर रोक लगाने के लिए लगातार जारी रहेगा।
