कोर्ट में पुलिस को चकमा देकर भाग निकला कैदी: जेल से पेशी के लिए लाया गया था, घंटेभर में पकड़ा गया

बालोद जिले के सत्र न्यायालय से देर शाम पुलिस को चकमा देकर कैदी प्रवीण कुमार भाग निकला
X

जिला न्यायालय बालोद

बालोद जिले के सत्र न्यायालय से देर शाम पुलिस को चकमा देकर कैदी प्रवीण कुमार भाग निकला। तकरीबन एक घंटे के मशक्कत के बाद उसे दुबारा पकड़ा गया।

राहुल भूतड़ा- बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के सत्र न्यायालय से देर शाम पुलिस को चकमा देकर कैदी प्रवीण कुमार भाग निकला। तकरीबन एक घंटे के मशक्कत के बाद उसे दुबारा पकड़ा गया। कैदी को हत्या के मामले में पेशी पर लाया गया था।

मिली जानकारी के अनुसार, कैदी प्रवीण कुमार को बालोद जेल से पेशी पर कोर्ट लाया गया था। पेशी के बाद हथकड़ी का लॉक खोलकर पुलिस को चकमा देकर भाग निकला था। करीब एक घँटे की कड़ी मशक्कत के बाद कैदी को पकड़ने में पुलिस सफल हुई। वह हत्या के आरोप में जेल में बंद है। कोतवाली पुलिस की टीम की सूझबूझ के चलते कैदी को पकड़कर थाना लाया गया। इस पूरे मामले में ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मियों की बड़ी लापरवाही सामने आई है।

कोरबा जेल 4 विचाराधीन कैदी फरार
कोरबा जेल में बंद 4 विचाराधीन कैदी फरार हो गए। अब इस मामले में एक्शन लेते हुए जेलर को सस्पेंड कर दिया गया है। साथ ही 3 प्रहरियों को भी निलंबित किया गया है। मामले में डीजी जेल ने आदेश जारी किया है। जेलर को सेंट्रल जेल बिलासपुर अटैच किया गया है। फरार हुए चारों कैदी पस्को एक्ट में जेल में बंद थे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story