बालोद जिले में बड़ा हादसा: जर्जर स्कूल भवन की दीवार गिरने से 6 मजदूर घायल, 3 इलाज के लिए दुर्ग भेजे गए

बालोद जिले के गुण्डरदेही ब्लाक के राहुद ग्राम में स्कूल का छत गिरने से 6 मजदूर घायल हो गए हैं
X

जर्जर स्कूल भवन की गिरी हुई दीवार  

बालोद जिले के गुण्डरदेही ब्लाक के राहुद ग्राम में स्कूल का छत गिरने से 6 मजदूर घायल हो गए हैं। जिन्हें गुण्डरदेही स्वास्थ केंद्र में भर्ती करवाया गया है।

राहुल भूतड़ा- बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के गुण्डरदेही ब्लाक के राहुद ग्राम में स्कूल का छत गिरने से 6 मजदूर घायल हो गए हैं। जिन्हें गुण्डरदेही स्वास्थ केंद्र लाया गया है। वहीं तीन मजदूरों हालत गंभीर है, जिन्हे बेहतर इलाज के लिए दुर्ग रेफर किया गया है। पूर्व माध्यमिक शाला के पुराने जर्जर स्कूल भवन को तोड़ते वक्त हादसा हुआ है। यह घटना रनचिराई थाना क्षेत्र की है।

मलबे में दबने से बुजुर्ग की मौत
कोरबा जिले में दर्दनाक हादसा हो गया। जहां तेज बारिश के कारण एक मकान की दीवार गिर गई। मलबे में दबने से एक बुजुर्ग की मौत हो गई। बताया जा रहा की नाली ना होने कि वजह से बरसात का सारा पानी घर में घुस गया। नगर निगम कि लापरवाही और नाली न होने के कारण यह हादसा हुआ है. तेज बारिश के कारण नाली ना होने के कारण बारिश का पानी घर के अंदर घुस गया। जिसके कारण मकान की दीवार गिर गई इस हादसे में मलबे में दबने से एक बुजुर्ग ,तिरगा मालिक की मौत हो गई। वहीं इस हादसे के बाद नगर निगम की लापरवाही सामने आ रही है। की नाली नहीं होने की बावजूद निगम ने इस ओर धयान क्यों नहीं दिया।

सूरजपुर में हुआ दर्दनाक हादसा
वहीं कुछ दिनों पहले छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में बड़ा हादसा हो गया है। जहां मिट्टी की दीवार गिरने से दो बच्चियों और एक वृद्ध महिला की मौत हो गई है। बताया जाता है कि, दादी अपनी दोनों पोतियों के साथ बैठी हुई थी। तभी अचानक उनके उपर दीवार गिर गई और तीनों नीचे दब गई। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों द्वारा आनन- फानन में तीनों को अम्बिकापुर मेडिकल कॉलेज लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हादसे में मारी गई बच्चियों में से एक की आयु डेढ़ साल और दूसरे ढाई साल बताई गई है। जबकि, दादी की आयु 53 वर्ष हैं बताई जा रही है। इस घटना के बाद से परिजनों का रो- रो कर बुरा हाल है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story