बालोद पहुंचे डिप्टी सीएम शर्मा: नक्सलवाद पर बोले- जंगल में IED सबसे बड़ा चैलेंज, इसके बाद भी जवान कर रहे ऑपरेशन

डिप्टी सीएम विजय शर्मा रविवार को बालोद पहुंचे
X

डिप्टी सीएम विजय शर्मा

नक्सलवाद पर डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा कि, जंगल में IED सबसे बड़ा चैलेंज है। नक्सलियो ने आईडी लगा कर छोड़ दिया है। प्रेशर IED, कमांड IED भी होता है।

राहुल भूतड़ा- बालोद। छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम विजय शर्मा रविवार को बालोद पहुंचे। जहां वे जिला प्रशासन द्वारा आयोजित ‘एक पेड़ माँ के नाम’ वृहद पौधारोपण कार्यक्रम में शामिल हुए। नक्सलवाद पर उन्होंने कहा कि, जंगल में आईडी सबसे बड़ा चैलेंज है। मगर जवानों की भुजाओं में ताकत है जो इतने बरसात में सब ठीक कर रहे हैं।

नक्सलवाद पर डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा कि, जंगल में IED सबसे बड़ा चैलेंज है। नक्सलियो ने IED लगा कर छोड़ दिया है। प्रेशर आईडी कमांड आईडी भी होता है। इससे जवान आम जनता या फिर जानवर भी इस IED के चपेट में आकर पीड़ित हो रहे है। नक्सलियो को भी पता नहीं है कि, उन्होंने कहां- कहां आईडी लगा कर छोड़ दिया है। मगर जवानों की भुजाओं में इतनी ताकत है जो इतने बरसात में सब ठीक कर रहे हैं और अपने कर्तव्य पर कार्य कर रहे हैं।

पौधारोपण में प्रदेशभर में अव्वल है बालोद
कलेक्टर दिव्या ने बताया कि, अप्रैल से लेकर जुलाई तक स्कूलों में जो एक लाख पौधारोपण किया गया है। उसमे बालोद जिला छत्तीसगढ़ में प्रथम स्थान पर है। पौधारोपण के बाद उसकी सुरक्षा का विशेष ध्यान दिया जाए, इसके लिए निर्देश भी दिए गए हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story