साइकिल से किया 1800 किमी. का सफर: हरिद्वार से गंगाजल लेकर लौटा 14 वीं बटालियन का आरक्षक

हरिद्वार मंदिर
X

14वीं बटालियन पदस्थ आरक्षक

14 बटालियन सशस्त्र बल में पदस्थ साइकिल यात्रा कर लौटा है। बताया जा रहा है कि, आरक्षक रविन्द्र जाट 1800 किमी का सफर तय किया है।

राहुल भूतड़ा-बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में स्थित 14 वीं बटालियन सशस्त्र बल में पदस्थ आरक्षक रविन्द्र जाट ने 1800 किमी की साइकिल यात्रा की है।

मिली जानकारी के अनुसार, आरक्षक साइकिल में एक बैग लिए और सिर पर भगवा गमछा लगाए साइकिल पर सवार होकर सफर पर निकला था। हरिद्वार के पास ऋषिकेश से गंगा जल लाकर बटालियन परिसर में स्थित शिवलिंग का उसने जलाभिषेक किया। रविन्द्र जाट दिल्ली के रास्ते साइकिल यात्रा पर उत्तराखंड के हरिद्वार पहुंचे। जहां पर मंदिर का दर्शन कर गंगा जल लेकर वहां से निकले।

पर्यावरण जागरुकता का दिया संदेश
आगे बढ़कर भोरमदेव, भूतेश्वर मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की। इसके बाद जल लेकर ओडिशा के रास्ते होते हुए धनोरा के बटालियन पहुंचे। बता दें कि रविन्द्र जाट धनोरा के 14वीं बटालियन में तैनात हैं। वे 29 जून की शाम छुट्टी लेकर साइकिल यात्रा पर निकले थे। इसी दौरान उन्होंने पौधारोपण करने और पर्यावरण जागरुकता का भी सन्देश दिया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story