बालोद पहुंचे सीएम साय: विभागीय कार्यों की ली समीक्षा बैठक, बोले- जो काम नहीं कर रहे उन्हें किया जा रहा दंडित

CM Vishnudev Sai
X

विभागीय समीक्षा बैठक लेते हुए सीएम विष्णुदेव साय

सीएम विष्णुदेव साय सुशासन तिहार के तहत बालोद पहुंचे। जिला कलेक्ट्रेट में उन्होंने एक पेड़ माँ के नाम पर अपनी माता जसमनी देवी के नाम पर वृक्षारोपण किया।

राहुल भूतड़ा- बालोद। छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय सुशासन तिहार के तहत बालोद पहुंचे। जिला कलेक्ट्रेट में उन्होंने एक पेड़ माँ के नाम पर अपनी माता जसमनी देवी के नाम पर वृक्षारोपण किया। उसके बाद मुख्यमंत्री उन्होंने कलेक्ट्रेट के सभा कक्ष में बालोद जिला सहित कांकेर और नारायणपुर तीनों जिले के अधिकारियों की संयुक्त समीक्षा बैठक ली।

मुख्यमंत्री ने पहले सुशासन तिहार में प्राप्त आवेदनों और उनके निराकरण की समीक्षा की। राजस्व मामलों के निराकरण में तेजी लाने के लिए और सीमांकन की कार्यवाही बारिश से पहले करने के लिए अधिकारी को निर्देश दिए। इस समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में अनिवार्य रूप से प्रसव सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही जिला चिकित्सालय में डॉक्टर एवं स्वास्थ्य सुविधाओं की उपलब्धता की जानकारी ली। जल जीवन मिशन के कार्यों की भी समीक्षा की गई स्कूली बच्चों का अभियान चलाकर जाति प्रमाण पत्र सत प्रतिशत पूर्ण करने के निर्देश दिए।

मक्का की पैदावार को बढ़ावा देने के दिए निर्देश
बैठक में फसल चक्र परिवर्तन करने की उपायों की समीक्षा की वहीं मक्का की पैदावार की विशेष रूप से बढ़ावा देने के निर्देश तक मुख्यमंत्री ने दिए। बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने खाद बीज की उपलब्धता की जानकारी ली। जिले में शिक्षा की गुणवत्ता की विस्तृत समीक्षा की शिक्षा की। गुणवत्ता को बेहतर बनाने के लिए उपाय सुनिश्चित करने के लिए मुख्यमंत्री निर्देश दिए। इस दौरान मुख्यमंत्री ने बालोद जिले को 511 करोड़ रुपए के विकास कार्यों की सौगात दी जिसमें देवरी और डौंडीलोहारा में 220 केव्ही और 132 केव्ही का उच्च दाब उप केंद्र के लिए 500 करोड़ साथ ही देवरी जुनवानी पहुच मार्ग के लिए 11 करोड़ 47 देने की घोषण की।

अधिकारी कर रहे हैं बेहतर काम
सीएम श्री साय ने मिडिया को संबोधित करते हुए कहा कि, मैं अब तक 28 जिलों का दौरा कर चुका हूं। बहुत जगह आकस्मिक निरीक्षण किया गया है. जनता के मांग के अनुरूप कार्य हो रहा है। सुशासन तिहार का अच्छा रिजल्ट सरकार को मिला है। जिले के अधिकारी बेहतर कार्य कर रहे है और कुछ जगह जो अधिकारी काम नही कर पा रहे है उन्हें दंडित भी किया गया है। पिछली सरकार ने जो विकास कार्यो को रोक दिया था उसे फिर से चालू कर आमजनता के जीवन को बेहतर करने का कार्य सरकार कर रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story