अवैध रूप से वन भूमि पर कब्जा: विभाग और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई, दुधासी बीट में अतिक्रमण हटाओ अभियान

strict action to remove illegal encroachment
X

दुधासी बीट में वन विभाग ने पुलिस के सहयोग से अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए सख्त कार्रवाई शुरू कर दी


वन परिक्षेत्र बहरासी के दुधासी बीट में वन विभाग ने पुलिस के सहयोग से अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है।

रामचरित द्विवेदी- मनेन्द्रगढ़। छत्तीसगढ़ में मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के वन परिक्षेत्र बहरासी के दुधासी बीट में बुधवार 4 जून को वन विभाग ने अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। पुलिस बल के सहयोग से चलाए गए इस अभियान में अतिक्रमित वन भूमि को मुक्त कराया गया। मौके पर भारी संख्या में वन अमला और पुलिस बल मौजूद थे।

मिली जानकारी के अनुसार, वन विभाग को लंबे समय से शिकायतें मिल रही थीं कि दुधासी बीट क्षेत्र में कुछ लोग अवैध रूप से वन भूमि पर कब्जा कर खेती या अन्य निजी उपयोग कर रहे हैं। इन शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए विभाग ने 4 जून की सुबह से अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू किया।

अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए पुलिस बल तैनात
वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इस अभियान के दौरान किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए पुलिस बल तैनात किया गया था। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा और वन भूमि पर किसी भी तरह के अवैध कब्जे को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वन परिक्षेत्र अधिकारी ने कहा कि अतिक्रमण करने वालों की पहचान कर उनके खिलाफ विधिसम्मत कार्यवाही की जाएगी। साथ ही जनता से अपील की गई है कि वे जंगल की भूमि की सुरक्षा में सहयोग करें और किसी भी अवैध गतिविधि की सूचना वन विभाग को दें।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story