ऑपरेशन सिंदूर पर अभिनंदन प्रस्ताव: विपक्ष ने किया बहिष्कार, सीएम बोले- मोदी के नेतृत्व में देश नई ऊंचाइयों को छू रहा

chhattisgarh Assembly
X

छत्तीसगढ़ विधानसभा 

छत्तीसगढ़ विधानसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर अभिनंदन प्रस्ताव ध्वनिमत से पारित हुआ। धन्यवाद प्रस्ताव के चर्चा का विपक्ष ने पूर्ण बहिष्कार करते हुए सदन से बाहर निकल गए।

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर अभिनंदन प्रस्ताव ध्वनिमत से पारित हुआ। इस दौरान सदन में ऑपरेशन सिंदूर पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा की गई। सत्तापक्ष की ओर से अजय चंद्राकर ने चर्चा की शुरुआत की। चंद्राकर के भाषण पर विपक्ष ने आपत्ति जताते हुए चर्चा का पूर्ण बहिष्कार किया। जिसके बाद चर्चा का बहिष्कार कर विपक्ष के सदस्य सदन से बाहर निकल गए। वहीं विपक्ष के हंगामे के बाद सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई।

दरअसल, छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र का मंगलवार को दूसरा दिन रहा। इस दौरान सीएम साय ने ऑपरेशन सिंदूर के लिए पीएम मोदी का आभार जताया। सीएम साय ने कहा- यह केवल रेस्क्यू मिशन नहीं था, यह संपूर्ण राज्य की भावना को दर्शाता है। एयरफोर्स और दूतावास ने जो कर दिखाया वह काबिल ए तारीफ है।

भारत वैश्विक स्तर पर नई उंचाइयों को छू रहा - सीएम साय
सीएम साय ने सदन में कहा- ऑपरेशन सिंदूर के पीछे पीएम मोदी सक्रिय भागीदारी है। भारत मानव सुरक्षा के लिए कटिबद्ध है। आज भारत वैश्विक स्तर में नई ऊंचाइयों को छू रहा है। सीएम साय ने आगे कहा- भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर भारत के लोगों को न्याय दिलाने के लिए रहा है। आज कोई भी भारत को आंख दिखाने से पहले 10 बार सोचेंगे।

विपक्ष ने चर्चा का किया बहिष्कार
कांग्रेस विधायकों ने चर्चा का बहिष्कार किया। नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने कहा- सीजफायर के लिए अमेरिका का सहयोग लिया। सीजफायर से पहले विपक्ष से बात नहीं की। चर्चा कटुता की थी इसलिए बहिष्कार किया। वहीं बांग्लादेशियों को डिपोर्ट करने वाले मामले में चरणदास महंत ने कहा- कांग्रेस ने भी घुसपैठियों का विरोध किया है। हम आज भी कहते है घुसपैठियों को बाहर निकाले।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story