धमनी में बैंबू रिवर राफ्टिंग की होगी शुरुआत: ऐसा करने वाला देश का तीसरा स्थान, पर्यटन को मिलेगा नया आयाम

धमनी में बैंबू रिवर राफ्टिंग की होगी शुरुआत
कुश अग्रवाल- बलौदा बाजार। प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर बलौदा बाजार जिला अब एक नए पर्यटन आयाम की ओर बढ़ रहा है। कल- कल बहती नदियों, हरियाली से आच्छादित वादियों और वन्यजीवों की मौजूदगी के कारण पहले से ही प्रसिद्ध इस जिले में अब रिवर फ्लोटिंग राफ्ट राइड की शुरुआत की जा रही है।
बलौदाबाजार के धमनी में अब बैंबू रिवर राफ्टिंग की शुरुआत होगी। देश में केरल और बस्तर के बाद धमनी ऐसा करने वाला तीसरा क्षेत्र बनने जा रहा है. @BalodaBazarDist #Chhattisgarh #Rafting #BambooRafting #River pic.twitter.com/3A1bZedFpa
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) July 4, 2025
रिवर फ्लोटिंग राफ्ट राइड धमनी क्षेत्र में की जाएगी, जो कि महानदी के किनारे बसा एक ऐतिहासिक पर्यटन स्थल है। धमनी क्षेत्र अंग्रेजों के जमाने से ही एक विकसित पर्यटन क्षेत्र माना जाता रहा है, जो चारों ओर से घने जंगलों और प्राकृतिक जलस्रोतों से घिरा हुआ है। यहां बारहसिंगा, जंगली सूअर, खरगोश जैसे वन्य जीवों का निवास है, जो वन्य प्रेमियों के लिए आकर्षण का केंद्र बनता है।
इसे भी पढ़ें...शराब पीकर सड़क पर सरपट दौड़ाई कार: कई वाहनों और लोगों को रौंद डाला
DFO रणवीर धम्म को मिली जिम्मेदारी
इस नई पहल की जिम्मेदारी जिले के नवपदस्थ वन मंडल अधिकारी (DFO) रणवीर धम्म शील ने उठाई है। उनके निर्देशन में धमनी को पर्यटन हब के रूप में विकसित करने की दिशा में कार्य प्रारंभ हो चुका है। इसके लिए वन प्रबंधन समिति के 15 सदस्यों को बस्तर के कांगेर घाटी एवं घुड़मरस पर्यटन स्थलों के अध्ययन दौरे पर भेजा गया था, जहां से वे फ्लोटिंग राफ्टिंग के व्यावहारिक अनुभव के साथ लौटे हैं।

युवाओं को मिलेगा रोजगार
गौरतलब है कि, फ्लोटिंग राफ्ट राइड की सुविधा देश में अब तक केवल केरल और हाल ही में बस्तर में उपलब्ध थी। यदि सब कुछ योजना के अनुसार रहा, तो धमनी क्षेत्र देश का तीसरा पर्यटन स्थल होगा जहां यह आकर्षण उपलब्ध होगा। योजना के अनुसार, बांस की छोटी-छोटी राफ्ट (कांटे) बनाई जाएंगी, जिससे पर्यटक नदी भ्रमण का आनंद ले सकेंगे। इसके अलावा, स्थानीय युवाओं को विशेष प्रशिक्षण देकर रोजगार के नए अवसर भी प्रदान किए जाएंगे।
