घर में एक साथ मिले 35 कोबरा: डॉयल-112 की टीम ने सांपों को सुरक्षित स्थान पर ले जाकर छोड़ा

घर में  एक साथ मिले 35 कोबरा : डॉयल-112 की टीम ने सांपों को सुरक्षित स्थान पर ले जाकर छोड़ा
X

ग्राम देवरी के एक मकान में मिले कई सांप 

आरंग थाना क्षेत्र के ग्राम देवरी के एक मकान में जमीन के नीचे एक साथ 35 कोबरा देख लोगों के होश उड़ गए। देखिए वीडियो -

रायपुर। आरंग थाना क्षेत्र के एक गांव के मकान में जमीन के नीचे एक साथ 35 खतरनाक इंडियन कोबरा देख लोगों के होश उड़ गए। घर के अंदर सांपों का बसेरा होने की जानकारी मिलने पर मकान मालिक ने डॉयल 112 की मदद ली। डॉयल-112 की टीम ने पूरी तरह से सावधानी बरतते हुए सभी सांपों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ा। डॉयल-112 की टीम तथा सपेरे ने सांपों को रेस्क्यू करने के पहले घर के सभी सदस्यों को घर से बाहर निकाला। इसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन चालू किया।

सांपों को रेस्क्यू करने वाली डॉयल-112 की टीम के सदस्य आरक्षक अनिल राजपूत तथा वाहन चालक वीरेंद्र साहू ने बताया कि देवरी गांव निवासी इंद्र कुमार साहू के घर पिछले सप्ताह शनिवार को सांप निकलने की घटना हुई थी। बताया जा रहा है, इंद्र कुमार के घर पर कुछ दिनों से लगातार छोटे-छोटे सांप निकलने की घटना हो रही थी। घर में लगातार सांप निकलने से परेशान इंद्र कुमार ने गांव के एक सपेरे को बुलाया। सपेरे ने घर के चारों तरफ पड़ताल की। पड़ताल में कहीं भी सांपों का बिल नहीं मिला।

टाइल्स के नीचे मिला सांपों का संसार
घर की तलाशी के बाद सांप नहीं मिलने पर सपेरे ने घर की जमीन को पैर से दबा दबाकर देखा। एक कमरे में लगे टाइल्स को दबाने पर वह दबने लगा और टाइल्स के नीचे जमीन के पोला होने का अहसास हुआ। इसके बाद जमीन की टाइल्स उखाड़ी गई। टाइल्स के नीचे सांपों का अलग संसार देख सभी के होश उड़ गए।

डॉयल-112 की मदद से रेस्क्यू
घर के नीचे एक साथ 35 सांप मिलने पर वहां लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। इसके बाद इंद्र कुमार ने घटना की जानकारी आरंग थाने के साथ डॉयल-112 को दी। सपेरे ने डॉयल 112 की मदद से एक-एक कर सांपों को रेस्क्यू कर एक बक्सा में बंद किया और सुरक्षित स्थान पर ले जाकर छोड़ा।

इस वजह से आते हैं सांप
हल्की बारिश होने पर जमीन नीचे गर्म हो जाती है। इस वजह से सांप ठंडी जगह की तलाश में अपने बिल से बाहर निकल कर सुरक्षित स्थान की तलाश में पहुंचते हैं। इसके अलावा बारिश ज्यादा होने पर बिल में पानी भरने से सांप बिल से बाहर निकलते हैं। घर की फर्श पर लगाए गए टाइल्स के नीचे गेप होने की वजह से कोबरा जोड़े के पहुंचने की जानकारों ने आशंका व्यक्त की है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story