डोंगरगढ़ में श्रेय की सियासत: विधायक बोलीं मेरे प्रयासों से मिले महतारी सदन, भाजपाइयों ने कहा-यह सरकार की दूरगामी सोच

महतारी सदन की स्वीकृति हमारी अनुशंसा पर मिली - हर्षिता स्वामी
राजा शर्मा- डोंगरगढ़। छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र में महतारी सदन निर्माण की स्वीकृति मिली है। जिसके बाद अब इसका श्रेय लेने की सियासी जंग छिड़ गई है। इस योजना पर भाजपा- कांग्रेस आमने-सामने हैं। कांग्रेस विधायक हर्षिता स्वामी ने कहा कि, यह स्वीकृति उनकी अनुशंसा पर मिली है। वहीं भाजपा ने कहा - यह उनकी मेहनत का परिणाम है।
दरअसल, डोंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के दो गांवों मोहारा और ठेलकाडीह में महतारी सदन की मंजूरी मिली है। मंजूरी मिलते ही कांग्रेस और भाजपा के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज हो गया है। कांग्रेस विधायक हर्षिता स्वामी बघेल ने सांसद संतोष पांडे पर सीधा हमला बोला। उनका कहना है कि, उनकी अनुशंसा और मंत्री स्तर की चर्चा के बाद यह स्वीकृति मिली है, लेकिन सांसद मीडिया के जरिए इसका श्रेय खुद लेने में जुटे हैं।
डोंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र में महतारी सदन निर्माण की स्वीकृति मिलने के बाद सियासी घमासान मच गया है। भाजपा- कांग्रेस के नेता इसे अपनी- अपनी मेहनत का परिणाम बता रहे हैं. @RajnandgaonDist #Chhattisgarh @BJP4CGState @INCChhattisgarh pic.twitter.com/3YDp5Q2lsX
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) August 29, 2025
भाजपा दूसरों के काम को बता रही अपना - हर्षिता
विधायक हर्षिता ने तीखे लहजे में कहा- सांसद को छोटे-छोटे कामों का श्रेय लेने के बजाय बड़े विकास कार्य लाने चाहिए, क्योंकि वे संसद में बैठे हैं। अधोसंरचना मद से लेकर अन्य कामों में भी सांसद की यही परंपरा रही है कि वे दूसरों के काम को अपना बताकर पेश करते हैं।
डोंगरगढ़। सांसद प्रतिनिधि तरुण हथेल ने कहा कि, केंद्र और राज्य दोनों जगह भाजपा की सरकार है, और जो भी योजनाएं बनती हैं, वे सरकार के माध्यम से लागू होती हैं। महतारी सदन भी भाजपा सरकार की दूरगामी सोच का परिणाम है. @RajnandgaonDist#Chhattisgarh @BJP4CGState @INCChhattisgarh pic.twitter.com/BwY1Ps54k4
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) August 29, 2025
भाजपा ने किया पलटवार
कांग्रेस विधायक के आरोपों पर भाजपा ने पलटवार किया है। सांसद प्रतिनिधि तरुण हथेल ने कहा कि, केंद्र और राज्य दोनों जगह भाजपा की सरकार है, और जो भी योजनाएं बनती हैं, वे सरकार के माध्यम से लागू होती हैं। महतारी सदन भी भाजपा सरकार की दूरगामी सोच का परिणाम है। विधायक के बयान को उन्होंने छोटी सोच और राजनीतिक उपेक्षा की कुंठा बताया। साथ ही कहा कि, विधायक को तो यह कहना चाहिए था कि यह योजना सांसद, विधायक और राज्य सरकार तीनों के संयुक्त प्रयास का नतीजा है।
