पदभार ग्रहण करेंगे अपेक्स बैंक के नए अध्यक्ष: सीएम साय होंगे समारोह में शामिल, फरसाबहार में नई शाखा का होगा वर्चुअल शुभारंभ

Apex Bank
X

अपेक्स बैंक के नए अध्यक्ष करेंगे पदभार ग्रहण 

छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक मर्या.( अपेक्स बैंक) के नए अध्यक्ष आज पदभार ग्रहण करेंगे। इस दौरान सीएम विष्णुदेव साय समेत तमाम नेता और मंत्री शामिल होंगे।

रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक मर्या.( अपेक्स बैंक) के नए अध्यक्ष वरिष्ठ नेता केदार गुप्ता आज पदभार ग्रहण करेंगे। इस दौरान उनके पदभार ग्रहण समारोह में सीएम विष्णुदेव साय मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। साथ ही कई रायपुर महापौर मीनल चौबे, सांसद और विधायक, मंत्री भी मौजूद रहेंगे। इसके अलावा जशपुर जिले के फरसाबहार में अपेक्स बैंक की नई शाखा का भी वर्चुअल शुभारंभ होगा।

मोदी सरकार के 11 साल पूरे
वहीं मोदी सरकार के 11 साल पूरे होने पर यह आयोजन किया जाएगा। संकल्प से सिद्धि अभियान की शुरुआत की जाएगी। 9 से 21 जून तक इस कार्यक्रम का आयोजन होगा। बता दें कि, 15 से 17 तक शक्ति केंद्र में जन चौपाल लगाए जाएंगे। अभियान से पहले बीजेपी ने सभी जिलों में कार्यशाला की शुरुआत की है। अभियान में पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं को उनकी भूमिका समझाई गई।

युक्तियुक्तकरण के खिलाफ कांग्रेस ने खोला मोर्चा
वहीं सोमवार से कांग्रेस भी शिक्षा न्याय अभियान के द्वितीय चरण की शुरूआत करेगी। युक्तियुक्तकरण के खिलाफ मोर्चा खोलेगी। 9, 10, 11 जून को ब्लॉकों में बीईओ दफ्तर का घेराव होगा। अगले चरण में यात्रा निकालकर डीईओ कार्यालय का भी घेराव करेंगे। घेराव कार्यक्रम में पीसीसी चीफ के साथ वरिष्ठ नेता भी शामिल होंगे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story