चलती बाइक पर युवक को आया हार्ट अटैक: मौके पर मौत, CCTV में कैद हुई घटना

X
घटनास्थल की तस्वीर
अंबिकापुर में चलती बाइक पर हार्ट अटैक से युवक की मौत हो गई। पूरा हादसा सीसीटीवी फुटेज में कैद हुआ है। यह पूरी घटना घटना गांधीनगर थाना क्षेत्र की है।
संतोष कश्यप - अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर से एक हृदयविदारक घटना सामने आई है। जहां एक बाइक चलाते युवक को हार्ट अटैक आया है। बाइक चलाते हुए ही युवक की मौत हो गई। वह युवक बिलासपुर चौक से गांधी चौक की तरफ जा रहा था।
अंबिकापुर में बाइक चलाते युवक को हार्ट अटैक आया। बाइक चलाते हुए ही युवक की मौत हो गई...@SurgujaDist #Chhattisgarh #heartattack pic.twitter.com/Mzg33j3wB6
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) August 13, 2025
जानकारी के अनुसार, यह पूरी घटना रिंग रोड नमना कला मंजूषा एकेडमी के सामने की है। युवक की मौत की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। वजह तो यही बताई जा रही है कि, हार्ट अटैक से ही युवक की मौत हुई है। मृतक अंबिकापुर के बिशप हाउस में काम करता था। मृतक की पहचान सिरिल तिर्की के रूप में हुई है। यह गांधीनगर थाना क्षेत्र के रिंग रोड की घटना है।
