दर्दनाक हादसा: ईट भट्ठे में नहाने गए दो बच्चों की डूबने से मौत, गांव में पसरा मातम

दो बच्चों की डूबने से मौत
संतोष कश्यप-अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में गड्ढे में नहाने के दौरान दो बच्चों की डूबने से मौत हो गई। दोनों बच्चों की उम्र करीब 10 वर्ष तक बताई जा रही है। दो बच्चों की मौत से गांव में मातम पसर गया है। यह घटना लखनपुर थाना क्षेत्र की है।
मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम कोरजा निवासी लोचन सिंह का पुत्र रवि शंकर व संतोष सिंह का पुत्र अनुराग सिंह अपने अन्य दोस्तो के साथ ईट भट्ठे में नहाने गए थे। इसी दौरान डूबने से दोनों बच्चों की मौत हो गई। दोनों बच्चों के शव को बाहर निकालकर लखनपुर अस्पताल के मर्चुरी में रखवाया गया है। बताया जा रहा है कि, दोनों बच्चे जमगाला हॉस्टल में रखकर पढ़ाई करते थे। इनकी मौत से गांव में मातम पसर गया है।
तालाब में डूबने से दो बच्चों की मौत
सीतापुर में दो मासूम बच्चों की तालाब में डूबने से मौत हो गई। दोनों बच्चे घर से साइकिल लेकर घूमने निकले थे।दोनों बच्चे अपनी साइकिल से घूमते हुए तालाब के पास जा पहुँचे। जहाँ साइकिल धोने के बाद दोनों बच्चे तालाब में उतर गए और गहरे पानी मे डूबने लगे।ज ब तक लोग उन्हें बचा पाते दोनों गहरे पानी मे डूब चुके थे।
