टीएस सिंहदेव के आवास पर चोरी: चोर का CCTV फुटेज मिला, लेकिन 3 दिन बाद भी पकड़ा नहीं गया

पूर्व डिप्टी सीएम टी.एस. सिंहदेव के आवास से चोरी हुए 15 किलो वजनी पीतल का हाथी धोरी हो गया है
X

घर के सामने से चोरी हुई मूर्ति 

पूर्व डिप्टी सीएम टी.एस. सिंहदेव के आवास से चोरी हुए 15 किलो वजनी पीतल का हाथी धोरी हो गया है। 72 घंटे से अधिक समय बीत जाने के बाद भी चोर अब पकड़ा गया है।

संतोष कश्यप- अम्बिकापुर। छत्तीसगढ़ के सरगुजा के कोठीघर में हुई चोरी ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव के आवास से चोरी हुए 15 किलो वजनी पीतल के हाथी का अब तक कोई सुराग नहीं मिला है। 72 घंटे से अधिक का समय बीत चुका है, लेकिन आरोपी अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। ऐसे में कानून व्यवस्था पर सवाल उठना लाज़मी है।

दरसअल, 5 और 6 अगस्त की दरमियानी रात सरगुजा स्थित पूर्व डिप्टी सीएम टी.एस. सिंहदेव के कोठीघर से मुख्य द्वार पर लगा 15 किलो वजनी पीतल का हाथी चोरी हो गया। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, और इसकी शिकायत कोतवाली थाने में दर्ज कराई गई थी। लेकिन 72 घंटे बीत जाने के बाद भी सरगुजा पुलिस के हाथ खाली हैं। कांग्रेस नेताओं से लेकर आमजन तक पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठा रहे हैं।

पुलिस की कार्यशैली पर उठे सवाल
यह कोई पहला मामला नहीं है जब सरगुजा जिले में कानून व्यवस्था पर सवाल उठे हों। इससे पहले भी शहर में कई चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं, जिनमें पुलिस अब तक आरोपियों तक नहीं पहुंच सकी है। अब देखना होगा कि कोतवाली पुलिस इस हाई-प्रोफाइल चोरी मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज पाती है या फिर पुलिस की सुस्त कार्यशैली के चलते चोरों के हौसले और बुलंद होते रहेंगे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story