ट्रैक्टर ने बाइक को रौंदा: तीन लोगों की मौके पर गई जान, पुलिस पहुंची घटनास्थल पर

Three people died in a collision between a tractor and a bike
X

अम्बिकापुर के बेलदगी के पास टैक्टर और बाइक की टक्कर में तीन लोगों की मौत

अम्बिकापुर के बेलदगी के पास टैक्टर और बाइक की टक्कर में तीन लोगों की मौत, लखनपुर पुलिस जांच में जुटी।

संतोष कश्यप- अम्बिकापुर। छत्तीसगढ़ में अंबिकापुर जिले के लखनपुर के बेलदगी के पास 12 जून गुरूवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। जिसमें एक टैक्टर और बाइक की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। इस भीषण टक्कर में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

लखनपुर पुलिस की त्वरित कार्रवाई
घटना की सूचना मिलते ही लखनपुर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और दुर्घटना स्थल का निरीक्षण कर मामले की जाँच शुरू कर दी है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

जलकर हुई ट्रेलर चालक की मौत
वहीं रायगढ़ जिले के छाल थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मुनून्द गांव के पास गुरूवार 12 जून को सुबह एक भयानक सड़क हादसा हुआ। जिससे एक तेज रफ्तार ट्रक और ट्रेलर की आमने-सामने जबरदस्त टक्कर के बाद दोनों वाहनों में भीषण आग लग गई। हादसा इतना भयंकर था कि टक्कर के तुरंत बाद दोनों वाहन आग की चपेट में आ गए। ट्रेलर चालक आग की लपटों से नहीं बच सका और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि चालक वाहन से बाहर निकलने का प्रयास भी नहीं कर सका।

ट्रक चालक घायल, अस्पताल में भर्ती
वहीं ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हुआ है जिसे तुरंत इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा गया है। उसकी हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।

छाल पुलिस मौके पर पहुँची
घटना की सूचना मिलते ही छाल थाना पुलिस मौके पर पहुँची और दमकल विभाग की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया। आग बुझाने के बाद पुलिस ने मृतक के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story