टुकड़ों में मिली सिंहदेव के घर से चोरी गई मूर्ति: शहर के ही दो लोगों ने दिखाया था दुस्साहस, खरीददार की तलाश

कार्यालय पुलिस अधीक्षक
X

कार्यालय पुलिस अधीक्षक

अंबिकापुर में पूर्व डिप्टी सीएम के घर से हुई हाथी की मूर्ति चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। हाथी की मूर्ती खरीदने वाले का भी जल्द खुलासा होगा।

संतोष कश्यप - अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर से एक राहत भरी खबर सामने आई है। पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव के घर से हुई हाथी की मूर्ति चोरी मामले में पुलिस को सफलता मिली है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तार किया गया है।

जानकारी के मुताबिक, चोरी की घटना को अंजाम देने वाले दो आरोपी को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। चोरी की घटना को अंजाम देने वाले दो चोर शहर के अयान मार्ग के रहने वाले हैं। हाथी की मूर्ति खरीदने वाले की भी गिरफ्तारी जल्द हो सकती है। चोरी हुए हाथी की मूर्ति का टुकड़ों में हिस्सा मिला है।


तीन अगस्त को हुई थी चोरी
उल्लेखनीय है कि, 3 अगस्त की दरमियानी रात पूर्व डिप्टी सीएम टी एस सिंहदेव के कोठी घर से चोरों ने हाथी की 15 किलो वजनी मूर्ति की चोरी की थी। शहर सहित प्रदेश में भी चर्चा का विषय बना गया था। सरगुजा पुलिस शुक्रवार को कोई नया खुलासा कर सकती है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story