हरिभूमि डॉट कॉम की खबर का असर: स्टंटबाजों के खिलाफ पुलिस सख्त, बाइकर्स गैंग का एक सदस्य गिरफ्तार

Ambikapur Police strict against stuntmen one arrested
X

गिरफ्तार युवक मोहित गुप्ता 

अंबिकापुर में सड़कों पर खतरनाक ढंग से बाइक के जरिए स्टंटबाजी करने वालों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की। बाइकर्स गैंग के एक सदस्य को गिरफ्तार कर लिया है और बाकियों की तलाश जारी है।

संतोष कश्यप-अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में सड़कों पर खतरनाक ढंग से बाइक के जरिए स्टंटबाजी करने का मामला सामने आया। हरिभूमि डॉट कॉम ने इस खबर को प्रमुखता से उठाया था, जिसके बाद इसका बड़ा असर देखने को मिल रहा है। इसके बाद सरगुजा SSP ने मामले को संज्ञान में लिया।


मिली जानकारी के अनुसार, खबर प्रकाश में आने के बाद छत्तीसगढ़ राइडर ग्रुप के मोहित गुप्ता के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। सरगुजा पुलिस ने मोहित गुप्ता को बरगीडीह से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मोहित को सख्त हिदायत देते हुए उसका 2 हजार रुपये का चालान काटा है। पुलिस ने कहा है कि, बाइकर्स गैंग्स के बाकी सदस्यों पर भी कड़ी कार्रवाई होगी।

सड़कों पर कर रहे थे स्टंटबाजी
उल्लेखनीय है कि, छत्तीसगढ़ राइडर नामक बाइकर्स गैंग ट्रैफिक नियमों की जमकर धज्जियां उड़ा रहे हैं। राइडर मोहित नामक युवक अपने गैंग के साथ खतरनाक स्टंटबाजी करते हुए वीडियो बनाता है। जिसका एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि, बाइकर्स खतरनाक स्टंट कर रहे हैं जिसमें थोड़ी सी भी हुई चूक से बड़ी दुर्घटना हो सकती है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story