म्यूल अकाउंट रैकेट का भंडाफोड़: 7 लाख के लेनदेन में चार आरोपी गिरफ्तार

चार आरोपी
संतोष कश्यप - अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में म्यूल अकाउंट का गोरखधंधा करने वालों के खिलाफ ने बड़ी कार्यवाही करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
आरोप है कि, इन चारों खाता धारकों ने अपना बैंक अकाउंट और सिम कार्ड सट्टेबाजों को महज 30 हजार रुपए में बेच दिया था। इन खातों के जरिए 7 लाख रुपए से अधिक का संदिग्ध ट्रांजैक्शन किया गया है।
लालच में आकर खाता और सिम सटोरियों के किया हवाले
पुलिस के अनुसार, सभी आरोपी अंबिकापुर के अलग-अलग क्षेत्रों के निवासी हैं, जिन्होंने लालच में आकर अपना खाता और सिम सटोरियों के हवाले कर दिया। गांधीनगर पुलिस ने बीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर आरोपियों पर शिकंजा कस दिया है। पुलिस अन्य आरोपियों और सटोरियों की भी तलाश में जुटी हुई है।
तेजी से बढ़ रहा साइबर अपराध और सट्टेबाजी का मामले
गांधीनगर थाना प्रभारी ने बताया कि, साइबर अपराध और सट्टेबाजी के लिए म्यूल अकाउंट का गलत इस्तेमाल तेजी से बढ़ रहा है, जिसके खिलाफ पुलिस लगातार कड़ी कार्यवाही कर रही है।
जानिए क्या होता है म्यूल अकाउंट
म्यूल अकाउंट उन बैंक अकाउंट्स को कहा जाता है जिसका उपयोग साइबर अपराधी ठगी के लिए करते हैं। अपराधी ठगी के पैसों को अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर नहीं करते हैं। बल्कि उन पैसों को वे म्यूल अकाउंट्स में ट्रांसफर कर देते हैं।
