छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन: सीएम साय और केन्द्रीय मंत्री ने किया उत्कृष्ट कार्य करने वाली दीदियों का सम्मान

Chhattisgarh News, Ambikapur News, CM Vishnu deo sai, Minister Shivraj Singh Chauhan
X

सीएम विष्णु देव साय और मंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा महिलाओं को प्रशस्ति-पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान करते हुए

अंबिकापुर जिले में 'मोर आवास मोर अधिकार' कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाली स्व-सहायता समूहों की दीदियों को मंत्री शिवराज सिंह चौहान और सीएम साय द्वारा सम्मानित किया गया।

रायपुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर जिले में 'मोर आवास मोर अधिकार' कार्यक्रम के अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाली स्व-सहायता समूहों की दीदियों को सम्मानित किया गया। केंद्रीय ग्रामीण विकास एवं कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय द्वारा इन महिलाओं को प्रशस्ति-पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।
हितग्राहियों को बैंकिंग सुविधाएं उपलब्ध कराने में इनको किया गया सम्मानित
इस अवसर पर सरगुजा जिले के विकासखण्ड लखनपुर की ग्राम पंचायत लोसंगी निवासी बीसी सखी बालेश्वरी यादव को पांच ग्राम पंचायतों के जरूरतमंद हितग्राहियों को स्थानीय स्तर पर बैंकिंग सुविधाएं उपलब्ध कराने तथा अब तक 11.24 करोड़ रुपए के वित्तीय लेनदेन करने हेतु सम्मानित किया गया। इसी प्रकार ग्राम पंचायत केवरी की जेंडर रिसोर्स पर्सन अम्बे दास को महिला संगठन के माध्यम से घरेलू हिंसा के 37 प्रकरणों का समाधान करने एवं मानव तस्करी की शिकार 3 युवतियों की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित कराने के लिए सम्मानित किया गया।
सेंटरिंग प्लेट एवं मिक्सर व्यवसाय की हुई शुरुवात
विकासखण्ड अंबिकापुर के ग्राम मेंड्राकला की संजीवनी स्व-सहायता समूह की सदस्य निर्मला एक्का द्वारा समूह से ऋण लेकर सेंटरिंग प्लेट एवं मिक्सर व्यवसाय प्रारंभ किया गया। वे वर्तमान में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत निर्मित 10 घरों को सेंटरिंग सामग्री उपलब्ध करा रही हैं। उनकी वार्षिक आय एक लाख रुपए से अधिक होने के कारण वे ष्लखपति दीदीष् के रूप में सम्मानित की गईं। इसी पंचायत की चंदा स्व-सहायता समूह की बबिता यादव द्वारा भी समूह से ऋण लेकर सीमेंट एवं गिट्टी व्यवसाय प्रारंभ किया गया। उनके द्वारा पंचायत और आसपास के क्षेत्र में भवन निर्माण में सक्रिय भागीदारी दी जा रही है। उन्होंने ऋण की समयबद्ध चुकौती के साथ व्यवसाय में आत्मनिर्भरता स्थापित की है। जिला मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर अंतर्गत राधा महिला स्व-सहायता समूह की चांदनी सिंह को बैंक लिंकेज एवं सामुदायिक निवेश निधि के माध्यम से मुर्गी पालन एवं सब्जी उत्पादन कार्य प्रारंभ कर वार्षिक 2.5 लाख रुपए की आय अर्जित करने हेतु सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में ये रहे उपस्थित
कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री चौहान द्वारा विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों को हितग्राहीमूलक सामग्री का वितरण भी किया गया। शाकम्भरी योजना के अंतर्गत ग्राम कोटिया (विकासखण्ड अंबिकापुर) के कृषक बृज कुमार एवं मोहरलाल सिंह को दो एचपी के पंप प्रदान किए गए। इस अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू, छत्तीसगढ़ शासन के वित्त मंत्री ओपी चौधरी, कृषि मंत्री राम विचार नेताम, लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े सहित राज्यसभा सांसद, लोकसभा सांसद, विधायकगण, निगम-मंडल अध्यक्षगण एवं वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारीगण उपस्थित थे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story