बारिश ने खोली अव्यवस्थाओं की पोल: मेडिकल कॉलेज की गैलरी में भरा पानी, कई जगहों की फॉल सीलिंग भी गिरी

बारिश का पानी निकालते सफाईकर्मी
संतोष कश्यप- अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में लगातार हो रही बारिश के बीच संभाग के सबसे बड़े मेडिकल कॉलेज अस्पताल में व्यवस्थाओं की पोल खुल गई है। जहां बारिश के बाद अस्पताल के अंदर से हैरान करने वाली तस्वीर सामने आई है। जिसमें अस्पताल के अंदर की गैलरी में चारो ओर बारिश का पानी टपकता हुआ दिखाई दे रहा है। पानी के रिसाव की वजह से कई जगह की फॉल सीलिंग भी गिर गई है। ऐसे में ईलाज कराने पहुंच रहे लोगों और अस्पताल स्टाफ को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
बारिश के पहले मेडिकल कॉलेज अस्पताल के मरम्मत कार्य के लिए प्रस्ताव भेजा गया था। राशि की स्वीकृति नहीं मिलने से अस्पताल के अंदर अव्यवस्था का आलम हो गया है। अस्पताल की छत से लगातार बारिश का पानी टपक रहा है, जो कि, बड़े हादसे को आमंत्रण दे रही है। वहीं जिम्मेदार मेडिकल कॉलेज अस्पताल की छत पर ध्यान नहीं दे रहे हैं।
अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल की गैलरी में चारो ओर बारिश का पानी टपकता हुआ दिखाई दे रहा है। पानी के रिसाव की वजह से कई जगह की फॉल सीलिंग भी गिर गई है। pic.twitter.com/DBsQKMef5t
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) July 16, 2025
बारिश में जलमग्न हुआ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र
मंगलवार को हुई देर रात हुई तेज बारिश के बाद नगर पंचायत पलारी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में लगभग एक से डेढ़ फीट तक पानी भर गया, जिससे इलाज कराने आए मरीज, उनके परिजन और ड्यूटी कर रहे चिकित्सक एवं अन्य स्टाफ जलभराव की समस्या से जूझते रहे। स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधिकारी डॉ. बी.एस. ध्रुव ने बताया कि अस्पताल की बिल्डिंग काफी पुरानी है और सड़क की तुलना में नीचले स्तर पर स्थित है। ऊपर से सामने से गुजर रही नेशनल हाईवे की सड़क ऊंची होने के कारण सड़क का पानी भी सीधे अस्पताल परिसर में घुस आता है। बारिश के बाद जल निकासी में 4 से 5 घंटे तक का समय लग जाता है।
