नए-नवेले मंत्री का निराला अंदाज: गृहनगर लखनपुर में स्कूटी पर अकेले घूमते दिखे राजेश अग्रवाल

मंत्री राजेश अग्रवाल
X

मंत्री राजेश अग्रवाल अपने शहर में स्कूटी से घूमते दिखे 

छत्तीसगढ़ के नए नवेले मंत्री राजेश अग्रवाल गुरुवार को अपने गृहनगर लखनपुर में अकेले स्कूटी पर सवार होकर घूमते देखे गए।

संतोष कश्यप- अंबिकापुर। मंत्री... इस शब्द को सुनते ही आपके जेहन में एक खास किस्म की तस्वीर उभर आती होगी। आगे-पीछे हूटर बजाती पुलिस की लालबत्ती वाली गाड़ियां, साथ में समर्थकों की नारे लगाती भीड़। हर चौक पर आम आदमी को रोककर सांय-सांय करते हुए काफिले का गुजरना आदि-आदि।

हाल ही में छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने अपने मंत्रिमंडल का विस्तार कर तीन नए मंत्री बनाए हैं। इनमें से एक हैं अंबिकापुर के विधायक राजेश अग्रवाल, जो कि, अब पर्यटन और धार्मिक मामलों के मंत्री हैं। पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव को सौ से भी कम मतों से हराकर विधायक बने श्री अग्रवाल अंबिकापुर विधानसभा के लखनपुर शहर के निवासी हैं। बुधवार को मंत्री पद की शपथ लेने के बाद वे अपने गृहग्राम लखनपुर वापस लौट गए हैं।

स्कूटी पर अकेले घूमते दिखे मंत्री अग्रवाल
गुरुवार को लखनपुर से आये एक वीडियो ने इन नए-नवेले मंत्री जी के बारे में चर्चा करने पर विवश कर दिया है। वे लखनपुर में अकेले ही बिना किसी ताम-झाम के स्कूटी पर घूमते दिखाई दे रहे हैं। हमारे अंबिकापुर संवाददाता संतोष कश्यप के मुताबिक यह वीडियो उनके मंत्री बनने के एक दिन बाद गुरुवार 21 अगस्त का है।

शहरवासियों को पसंद आया मंत्री का अंदाज
वीडियो में श्री अग्रवाल बिना किसी सुरक्षा के स्कूटी पर सवार होकर आराम से कहीं जाते दिखाई दे रहे हैं। बताया जा रहा है कि, वे स्कूटी पर सवार होकर अकेले ही मंदिर गए थे। बहरहाल, उनका यह अंदाज उनके गृहनगर यानि लखनपुर वासियों को बहुत पसंद आ रहा है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story