जंगली मशरूम खाकर पूरा परिवार बीमार: पेट में तेज दर्द उठा और होने लगीं उल्टियां, दो महिलाओं और दो पुरुषों की हालत गंभीर

District Hospital Ambikapur
X

जिला चिकित्सालय अंबिकापुर

सूरजपुर जिले में जंगली मशरूम खाने से एक ही परिवार के चार लोगों की हालत बिगड़ गई। एक महिला की स्थिति गंभीर बनी हुई है।

संतोष कश्यप - अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में जंगली मशरूम खाने से एक ही परिवार के चार लोगों की तबियत अचानक बिगड़ गई। मशरूम खाने के कुछ समय बाद सभी को तेज पेट दर्द और लगातार उल्टी की शिकायत होने लगी। परिवार के दो पुरुष और दो महिलाएं इस घटना का शिकार हुए हैं। यह पूरा मामला जिले के सरहरी गांव का है।

तत्काल अस्पताल ले जाया गया
परिजनों ने तत्काल चारों को प्रतापपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर हालत को देखते हुए सभी को मेडिकल कॉलेज अस्पताल, अंबिकापुर रेफर कर दिया गया।


महिला के हालत गंभीर
वर्तमान में चारों का इलाज अंबिकापुर के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में जारी है। डॉक्टरों के मुताबिक एक महिला की हालत अब भी बेहद गंभीर बनी हुई है, जबकि बाकी तीन की स्थिति स्थिर बताई जा रही है।


जंगली मशरूम खाने का खतरनाक परिणाम
ग्रामीणों के अनुसार, परिवार ने जंगल से लाकर मशरूम की सब्जी बनाई थी, जिसके सेवन के बाद यह हादसा हुआ। स्वास्थ्य विभाग की टीम इस मामले की जांच कर रही है और मशरूम के नमूनों को परीक्षण के लिए भेजा गया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story