किसान ने की बैंक कर्मी से मारपीट: विरोध में बंद रहे बैंक, सीसीटीवी फुटेज के सहारे आरोपी गिरफ्तार

आरोपी गिरफ्तार
X

आरोपी गिरफ्तार 

बलरामपुर जिले के शंकरगढ़ के सहकारी समिति में किसान ने घुसकर मारपीट की। घटना के बाद पुलिस ने आरोपी किसान को गिरफ्तार कर लिया है।

कृष्ण कुमार यादव-बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के शंकरगढ़ के सहकारी समिति के शाखा प्रबंधक के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। किसान ने बैंक में घुसकर मारपीट की। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तारी कर लिया है।


मिली जानकारी के अनुसार, बलरामपुर जिले के शंकरगढ़ के सहकारी समिति में किसान ने घुसकर मारपीट की। इसके बाद घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। बता दें इस घटना के विरोध में संभाग भर के बैंक शुक्रवार को बंद रहे।

सहकारी बैंक में कैश की किल्लत
ऐसा ही मामला कोरबा जिले का सामने आया है। जहां खेत में धान उगाने और इसे समर्थन मूल्य में बेचने के बाद भी किसानों की समस्याओं का अंत नहीं हो रहा है। अब किसान बैंक से पैसे निकालने के लिए परेशान हो रहे हैं। हालत ये हैं कि सहकारी बैंक में कैश की किल्लत है। किसान सुबह से लेकर शाम तक कतार में लगकर हाथों में फॉर्म लिए कैश का इंतजार कर रहे हैं। लेकिन किसानों को कैश नहीं मिलता। किसानों को खाली हाथ ही मायूस लौटना पड़ रहा है।

कोई समाधान नहीं निकाल पा रहे कर्मचारी
वहीं कई किसान ऐसे हैं जो अपने धान की कीमत का एक से दो लाख रुपये निकालना चाहते हैं। लेकिन उन्हें अधिकतम 20 से 25 हजार रुपए का ही भुगतान किया जा रहा है। इसे लेकर किसान नाराज हैं, जिससे बैंकों में रोजाना गहमा गहमी का माहौल बन रहता है। लेकिन बैंक के अधिकारी कर्मचारी इसका समाधान नहीं कर पा रहे हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story