नशे के कारोबार का भंडाफोड़: 12 लाख के नशीले इंजेक्शन के साथ तस्कर गिरफ्तार

accused in police custody
X

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

अंबिकापुर में गांधीनगर पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 12 लाख रुपये के नारकोटिक्स युक्त इंजेक्शन के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया है।

संतोष कश्यप - अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में नशे के खिलाफ पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने नारकोटिक्स युक्त इंजेक्शन की तस्करी कर रहे एक आरोपी को रेंज हाथों गिरफ्तार किया है।

जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला गांधीनगर थाना क्षेत्र का है। आरोपी के पास से करीब 12 लाख रुपये मूल्य के इंजेक्शन बरामद किए गए हैं। पुलिस ने सेंट्रल स्कूल के पास घेराबंदी कर रोहित भगत, निवासी जशपुर को दबोच लिया। पूछताछ में सामने आया कि, आरोपी इन इंजेक्शनों को तस्करी के इरादे से शहर में लेकर आया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपी के खिलाफ NDPC एक्ट के तहत सख्त कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज कर लिया है।


120 किलो गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
वहीं कवर्धा जिले में नशे के सौदागरों पर चिल्फी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गांजे की तस्करी का पर्दाफाश किया था। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एक ट्रक से एक क्विंटल 20 किलो यानी 120 किलो गांजा जब्त किया था। इस कार्रवाई में राजस्थान के झालावाड़ जिले के रहने वाले दो तस्कर गिरफ्तार किए गए थे।

एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज
जानकारी के अनुसार, आरोपी उड़ीसा से गांजा लेकर राजस्थान ले जा रहे थे। तस्करों ने पुलिस की नजरों से बचने के लिए गांजा ट्रक के केबिन में छुपा रखा था। लेकिन चिल्फी पुलिस की सतर्कता के चलते मादक पदार्थ के साथ दोनों आरोपी धर दबोचे गए। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है। प्रारंभिक पूछताछ में यह भी सामने आया है कि, आरोपी एक अंतरराज्यीय तस्करी गिरोह से जुड़े हो सकते हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story