कोर्ट परिसर में अधिवक्ता पर प्राणघातक हमला: सुरेंद्र चौहान गंभीर रूप से घायल, वकीलों में आक्रोश

accused in police custody
X

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी 

अंबिकापुर में जिला न्यायालय परिसर में युवक ने अधिवक्ता सुरेंद्र चौहान पर लाठी से हमला कर गंभीर रूप से घायल किया। पुलिस ने आरोपी को पकड़ा।

संतोष कश्यप - अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां कोर्ट परिसर में घुसकर अधिवक्ता पर युवक ने हमला कर दिया। युवक के हमले से अधिवक्ता सुरेन्द्र चौहान गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला अंबिकापुर कोतवाली थाना क्षेत्र के जिला सत्र न्यायालय का है। जहां से आनन-फ़ानन में अधिवक्ता को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कोर्ट परिसर में हमला करने वाले युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया है। इस हमले के बाद से अधिवक्ताओं में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है। फिलहाल अधिवक्ताओं ने सुरक्षा की मांग कर रहे हैं।


तो ये है पूरा मामला
गौरतलब है कि, गुरुवार को न्यायालय परिषर में जिला एवं प्रधान न्यायाधीश के न्यायालय के बगल में अपने सीट पर बैठे हुए थे, उसी समय एक आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्ति ने अधिवक्ता सुरेन्द्र चौहान को सिर पर लाठी डंडा से कई प्राणघातक प्रहार किया गया। जिससे सुरेन्द्र चौहान अधिवक्ता गंभीर रूप से घायल हो गए, जिसके संबंध में अधिवक्ता संघ में भारी आक्रोश का माहौल बन गया है। आरोपी को न्यायालय परिषर में मौजूद पुलिस अधिकारियों ने पकड़ लिया है। जिसके विरुद्ध गंभीर घटना कारित करने के संबंध में अपराध पंजीबद्ध करते हुए दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story