प्रेमी से नाराज प्रेमिका ने खाया जहर: इलाज के दौरान अस्पताल में हुई मौत, जांच में जुटी पुलिस

पुलिस चौंकी होलीक्रॉस हॉस्पिटल
संतोष कश्यप - अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां प्रेमी से नाराज प्रेमिका ने जहर खा लिया। निजी अस्पताल में इलाज के दौरान प्रेमिका की मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला लुण्ड्रा ब्लाक के ग्राम जरहाडीह का है। जहर खाने की जानकारी लगते ही परिजनों ने युवती को इलाज के लिए अस्पताल ले गए, जहां उसकी मौत हो गई। मृतका की पहचान सोनकलिया नाम से हुई है। परिजनों का कहना है कि, सोनकलिया का कुछ दिन पहले श्याम नाम के शख्स से विवाद हुआ था। मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पोस्टमार्टम कर शव को परिजनों को सौंपा गया। फिलहाल आगे की तफ्तीश में पुलिस जुटी हुई है।

बिलासपुर में डबल सुसाइड की कोशिश, रामसेतु पुल पर चढ़ी युवती
वहीं 24 अगस्त को बिलासपुर में दो लोगों के सुसाइड करने के प्रयास से हड़कंप मच गया है। यहां के दो अलग- अलग जगहों में लोग जान देने की कोशिश कर रहे थे। जिसके बाद लोगों की सूझबूझ से दोनों की जान बचाई गई। पहली घटना सरकंडा थाना क्षेत्र की बताई जा रही है। यहां पर एक युवती रामसेतु पुल पर सुसाइड करने चढ़ गई। इस दौरान लोगों की सूझबूझ से युवती की जान बची।

युवती पुल पर चढ़कर नदी में कूदी
जानकारी के अनुसार, युवती पुल पर चढ़कर नदी में कूदकर सुसाइड करना चाहती थी। वहीं पास में खड़े युवकों ने उसे अपनी बातों में फंसाकर रखा। जिसके बाद उसे एक ने पीछे से पकड़ा और पुल से नीचे उतारा। मामला सरकंडा थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। फिलहाल, युवती को लोगों ने पुलिस को सौंप दिया है।
युवक ने नदी में लगाई छलांग
वहीं बिलासपुर में ही रात ढाई बजे एक युवक ने शराब के नशें में नदी में छलांग लगा दी। युवक ने सुसाइड करने के मकसद से नदी में छलांग लगाई थी। इस दौरान वहां के कुछ स्थानीय युवकों ने उसे ऐसा कदम उठाते देख लिया। जिसके बाद युवकों ने नदी से निकाल जान बचाया।
