लिव इन में रहने वाली नाबालिग ने दी जान: प्रेमी ने मोबाइल देखने से रोका तो पी लिया कीटनाशक

अंबिकापुर थाना
X

अंबिकापुर थाना

सरगुजा जिले में प्रेमी ने मोबाईल फोन चलाने से मना किया तो नाबालिग ने आत्महत्या कर ली।

संतोष कश्यप-अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में एक 17 वर्षीय नाबालिग ने जहर खाकर जान दे दी। प्रेमी ने मोबाईल फोन चलाने से मना किया तो नाबालिग ने आत्महत्या कर ली। अगले साल दोनों की शादी होने वाली थी। मामला बलरामपुर के राजपुर थाना के क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार, नाबालिग का दो सालों से गांव के ही एक युवक से प्रेमसंबंध था। दोनों लिव-इन रिलेशन में रहते थे। दोनों की शादी अगले साल होने वाली थी। नाबालिग अपने प्रेमी के यहां ही रहती थी। बताया जा रहा है कि, गुरुवार को वह मोबाइल देख रही थी। इसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया।

इलाज के दौरान हुई मौत
प्रेमी ने जब मोबाइल देखने से मना किया तो वह नाराज होकर प्रेमिका ने कीटनाशक पी ली। इसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ी तो किशोरी को लेकर परिजन अंबिकापुर मिशन अस्पताल पहुंचे। यहां इलाज के दौरान नाबालिग की मौत हो गई। पुलिस जांच में जुटी

सरगुजा का ही एक पुराना मामला आया सामने
सरगुजा जिले के सीतापुर थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की ने जहर खाकर खुदकुशी कर ली। लड़की ने शुक्रवार को चूहा मारने की दवा खाकर खुदकुशी की कोशिश की थी। जिसके बाद उसके परिवारवालों ने उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story