पीएम मोदी करेंगे 5 रेलवे स्टेशन का उद्घाटन: बस्तर आर्ट और श्रमिकों की थीम पर सजाया गया, होंगी कई आधुनिक सुविधाएं

file photo
X
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 मई को 5 रेलवे स्टेशन का वर्चुअली उद्घाटन करेंगे। यह कार्यक्रम अंबिकापुर में आयोजित किया गया है।

रायपुर। छत्तीसगढ़ में 5 रेलवे स्टेशन को पुनर्विकसित किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 मई को वर्चुअली उनका उद्घाटन करेंगे। अंबिकापुर में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। मुख्यमंत्री साय शामिल होंगे।


उल्लेखनीय है कि, अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत प्रदेश के कई रेलवे स्टेशन को पुनर्विकसित किया जा रहा है। योजना के तहत छत्तीसगढ़ के 32 रेलवे स्टेशन का चयन हुआ है, जिसकी अनुमानित राशि लगभग 17 करोड़ बताया जा रहा है। 5 स्टेशन उरकुरा, अंबिकापुर, भिलाई, भानुप्रतापपुर और डोंगरगढ़ का काम पूरा हो गया है। इन्हें बस्तर आर्ट और श्रमिकों की थीम पर सजाया गया है। 22 मई, गुरुवार को पीएम मोदी वर्चुअली इन स्टेशन का उद्घाटन करेंगे।









WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story