ACB की बड़ी कार्रवाई: लखमा के करीबी अशोक अग्रवाल के निवास पर छापा, 14 करोड़ की जमीन के कागजात बरामद

शराब सप्लायर अशोक अग्रवाल के घर पर एसीबी का छापा
संतोष कश्यप-अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ में हुए शराब घोटाला मामले में एसीबी ने बड़ी कार्रवाई की है। अंबिकापुर एसीबी की टीम ने शराब सप्लायर रामनिवास कॉलोनी स्थित अशोक अग्रवाल के निवास पर छापा मारा है। अशोक अग्रवाल पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा के करीबी हैं।
एसीबी की टीम उनके घर की तलाशी ले रही है। शराब घोटाले से जुड़े दस्तावेज की छानबीन कर रही है। सरगुजा संभाग ACB के DSP प्रमोद खेस के नेतृत्व में एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने छापा मारा है।
अंबिकापुर। शराब सप्लायर अशोक अग्रवाल के निवास पर एसीबी ने मारा छापा. @SurgujaDist #Chhattisgarh #LiquorScam #ACB pic.twitter.com/oJzgzxNR4r
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) May 19, 2025
शराब घोटाले के पैसों से जमीन खरीदने का आरोप
एसीबी की टीम अशोक अग्रवाल के निवास पर लगभग 8 घंटों तक मौजूद रही। वहां से उन्होंने 14 करोड़ रुपयों के जमीन के कागजात बरामद किए। ये जमीन पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के कार्यकाल के दौरान अशोक अग्रवाल ने अंबिकापुर, बलरामपुर और सूरजपुर में खरीदी थी। उसपर शराब घोटाले के पैसों से जमीन खरीदने का आरोप है।
