भगत ने खड़गे को अंबेडकर का दूसरा अवतार बताया: भाजपा भड़की, इसे बाबा साहब का अपमान बताया, माफी की मांग रखी

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की सोमवार को सभा आयोजित है। उनके रायपुर आने से पहले छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री अमरजीत भगत ने खड़गे को अंबेडकर का दूसरा अवतार बताया। श्री भगत के इस बयान से भाजपा भड़क गई है। भाजपाइयों ने इसे बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का अपमान बताया है। प्रदेश भाजपा ने कांग्रेस पार्टी से इस पर माफी की मांग की है, अन्यथा भगत को पार्टी से निकालने की मांग की है।
क्या कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष खरगे, खुद को संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर का अवतार मानते हैं?
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) July 7, 2025
ये कैसा पागलपन है? बाबासाहेब के इस अपमान के लिए कांग्रेस पार्टी माफ़ी मांगे या तो अमरजीत भगत को पार्टी से निष्कासित करे।@kharge @INCIndia pic.twitter.com/xAc0e5qAqj
उल्लेखनीय है कि, सोमवार की सुबह पूर्व मंत्री अमरजीत भगत ने कहा था, छत्तीसगढ़ सरकार गहरी निंद्रा में सो रही है। सरकार स्कूल बंद करने और शराब दुकान खोलने वाले के रूप में जानी जा रही है। प्रदेश छत्तीसगढ़ पूरी तरह से डूब गया है मल्लिकार्जुन खड़गे के आने से छत्तीसगढ़ का भला होगा। खड़गे के आने से आविवेकपूर्ण सरकार जो चल रही है उसको रास्ता मिलेगा।
भाजपा में बहुत सारी विसंगति है - भगत
सरकार को कैसे उनके ही माद में उन्हीं के क्षेत्र में उनको हम काउंटर करे यह महत्वपूर्ण रहेगा। वहीं भाजपा के प्रशिक्षण शिविर को लेकर अमरजीत भगत ने कहा- बहुत सारी विसंगति है उनके यहां इतना झगड़ा बढ़ गया है। पुराने लोगों को मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिल रही है। विधायक उनके मंत्रियों का नकाब उतारते हैं। इनके अंदर बहुत असंतोष है इसको कैसे ठीक करेंगे।
