भगत ने खड़गे को अंबेडकर का दूसरा अवतार बताया: भाजपा भड़की, इसे बाबा साहब का अपमान बताया, माफी की मांग रखी

भाजपा भड़की, इसे बाबा साहब का अपमान बताया, माफी की मांग रखी
X
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को अमरजीत भगत ने अंबेडकर का दूसरा अवतार बताया। इसे भाजपा ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का अपमान बताया है।

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की सोमवार को सभा आयोजित है। उनके रायपुर आने से पहले छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री अमरजीत भगत ने खड़गे को अंबेडकर का दूसरा अवतार बताया। श्री भगत के इस बयान से भाजपा भड़क गई है। भाजपाइयों ने इसे बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का अपमान बताया है। प्रदेश भाजपा ने कांग्रेस पार्टी से इस पर माफी की मांग की है, अन्यथा भगत को पार्टी से निकालने की मांग की है।

उल्लेखनीय है कि, सोमवार की सुबह पूर्व मंत्री अमरजीत भगत ने कहा था, छत्तीसगढ़ सरकार गहरी निंद्रा में सो रही है। सरकार स्कूल बंद करने और शराब दुकान खोलने वाले के रूप में जानी जा रही है। प्रदेश छत्तीसगढ़ पूरी तरह से डूब गया है मल्लिकार्जुन खड़गे के आने से छत्तीसगढ़ का भला होगा। खड़गे के आने से आविवेकपूर्ण सरकार जो चल रही है उसको रास्ता मिलेगा।

भाजपा में बहुत सारी विसंगति है - भगत
सरकार को कैसे उनके ही माद में उन्हीं के क्षेत्र में उनको हम काउंटर करे यह महत्वपूर्ण रहेगा। वहीं भाजपा के प्रशिक्षण शिविर को लेकर अमरजीत भगत ने कहा- बहुत सारी विसंगति है उनके यहां इतना झगड़ा बढ़ गया है। पुराने लोगों को मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिल रही है। विधायक उनके मंत्रियों का नकाब उतारते हैं। इनके अंदर बहुत असंतोष है इसको कैसे ठीक करेंगे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story