अमर गुफा कांड: जांच आयोग का कार्यकाल एक बार फिर बढ़ा, 4 महीने बढ़ाकर 12 अक्टूबर किया गया

अमर गुफा कांड : जांच आयोग का कार्यकाल एक बार फिर बढ़ा, 4 महीने बढ़ाकर 12 अक्टूबर किया गया
X

अमर गुफा कांड

बलौदाबाजार के अमरगुफा में हुई घटना की जांच के लिए गठित जांच आयोग का कार्यकाल 4 महीने के लिए बढ़ा दिया गया है।

रायपुर। बलौदाबाजार के अमरगुफा में हुई घटना की जांच के लिए गठित जांच आयोग का कार्यकाल 4 महीने के लिए बढ़ा दिया गया है। आयोग का कार्यकाल 13 जून 2025 को समाप्‍त हो रहा है । राज्य सरकार ने इसे 12 अक्टूबर 2025 तक बढ़ा दिया है। यह दूसरी बार बढ़ाया गया है।

उल्लेखनीय है कि, बलौदाबाजार में हुई आगजनी और हिंसा ने पूरे राज्य को झकझोर कर रख दिया था। यह पूरे देश की पहली ऐसी घटना है जिसमें उपद्रवियों के द्वारा कलेक्टर और एस पी कार्यालय को जला दिया गया था। हिंसा में उपद्रवियों ने 12.5 करोड़ की शासकीय एवं निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया था। गिरौदपुरी धाम स्थित महकोनी ग्राम के अमरगुफा की घटना के बाद उपजे विवाद के बाद उग्र भीड़ ने 10 जून को बलौदाबाजार शहर और जिला संयुक्त कार्यालय में तोड़फोड़ और आगजनी की थी।


जिला प्रशासन के मुख्य कार्यालय-एसपी और कलेक्टर के कार्यालय तक को उपद्रवियों ने आग के हवाले कर दिया था। इस आगजनी में दो दमकल की गाड़िया सहित 200 से अधिक वाहन को आग के हवाले कर दिया गया था। वहीं 25 से ज्यादा पुलिस कर्मी घायल हुए थे। इस घटना में 12.53 करोड़ रुपये की संपत्ति के नुकसान का आंकलन किया गया है। बढ़ा दिया गया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story