बेखौफ बदमाश: घर के सामने गाली- गलौज और हवाई फायरिंग कर भागे, एक पकड़ा गया, चार अब भी फरार

aerial firing
X

मकान के सामने आधा दर्जन युवकों ने गाली- गलौज कर हवाई फायरिंग की 

भिलाई में एक मकान के सामने बदमाशों ने गाली- गलौज और हवाई फायरिंग की। मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम फरार आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

जेएम तांडी- भिलाई। छत्तीसगढ़ के भिलाई से मकान के सामने आधा दर्जन युवकों ने गाली- गलौज कर हवाई फायरिंग करने का मामला सामने आया है। घटना रविवार रात की बताई जा रही है। वहीं मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची।फिलहाल फरार हुए बदमाशों की तलाश जारी है।

मिली जानकारी के मुताबिक, आर्दश नगर छावनी के शिव कुमारी दिवाकर सिंह सिंपू सिंह के मकान के ठीक सामने हवाई फायरिंग की गई। फायरिंग करने वाले कौन थे इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। घटना देर रात की होने से पुलिस को कोई खास सफलता हाथ नहीं लग पाई है। फिलहाल आसपास में लगे सीसी कैमरों को सोमवार को पुलिस खंगालना शुरू करेगी।


फायरिंग कर फरार हुए बदमाश

परिजनों ने बताया कि सूरज सिंह के साथ फायरिंग करने वाले का पुराना रंजिश था। उसमें से रवि नामक युवक के साथ सूरज का मछली का कारोबार करता था। लेकिन दोनों में रुपए को लेकर विवाद हुआ। उसके बाद दोनों अलग हो गए। उसके बाद रविवार को ही सूरज को कॉल कर रवि ने गाली गलौज हुआ। उसके बाद रवि अपने दोस्तों के साथ दो बाइक पर पहुंचे और सूरज के घर के सामने हवाई फायरिंग कर फरार हो गए।

आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
घटना को सूरज की पत्नी ने किचन की खिड़की से देखती रही। दौड़कर हाल का दरवाजा बंद कर बाहर गए पति और डायल 100 को सूचना दिया। हवाई फायरिंग करने की जानकारी मिलने पर पुलिस टीम पहुंची है। आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है।


फायरिंग करने वाला गिरफ्तार चार अब भी फरार

हवाई फायरिंग मामले में पुलिस ने गोली चलाने वाले रवि शंकर यादव को गिरफ्तार किया है। घटना में शामिल वहीं अन्य चार युवकों खोजबीन जारी है। एएसपी पद्मश्री तंवर ने बताया कि रविवार रात को छावनी स्थित आदर्श नगर कैंप 1 में हुए हवाई फायरिंग मामले रवि शंकर यादव उर्फ सतनामी को पकड़ा गया हैं। आरोपी सूरज सिंह के घर के बाहर हवाई फायर कर भाग गया था। घटना में 4 आरोपी चिन्हांकित हुए हैं। आरोपियों को पकड़ने के लिए तीन अलग अलग टीम बनाई गई है। आरोपी रवि शंकर के द्वारा 01 राउंड फायरबकरना स्वीकार किया है। उसने पुलिस को बताया कि पुरानी रंजिश के चलते घटना को अंजाम दिया है। उसके अन्य साथी फरार है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story