रेत उत्खनन पर ताबड़तोड़ कार्यवाही: सूरजपुर में रेत माफियाओं के खिलाफ प्रशासन की सख्ती, 25 गाड़ियां जप्त

25 vehicles
X

अवैध रेत परिवहन करते हुए 25 गाड़ियां जप्त की गई है



सूरजपुर में अवैध रेत उत्खनन पर प्रशासन ने सख्ती बरती है, रेत परिवहन करते हुए 25 गाड़ियां जप्त की गई है।

नौशाद अहमद-सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में अवैध रेत उत्खनन और परिवहन पर प्रशासन की सख्ती बढ़ गई है। बुधवार 21 मई को राजस्व और खनिज विभाग की संयुक्त टीम ने राजापुर घाट में छापेमारी की, जहां 7 गाड़ियों को अवैध रेत परिवहन करते हुए पकड़ा गया हैं। इन गाड़ियों को जयनगर थाने को सुपुर्द किया गया हैं।

मिली जानकारी के अनुसार, टीम द्वारा लगातार सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है, और इस दौरान अवैध रेत परिवहन कर रही गाड़ियों को जप्त किया जा रहा है। पिछले सप्ताह से इस अभियान में अब तक करीब 25 गाड़ियां जप्त की जा चुकी हैं। खनिज विभाग ने बताया कि विभाग द्वारा विभिन्न स्थानों पर निगरानी की जा रही है और जैसे ही कोई सूचना मिलती है, तुरंत मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की जाती है।

रेत माफियाओं में हड़कंप

इस कार्रवाई से रेत माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है। उन्हें आशंका है कि प्रशासन की सख्ती के कारण उनका अवैध कारोबार अब मुश्किल में पड़ सकता है। खनिज विभाग के अधिकारियों ने यह स्पष्ट किया कि अवैध रेत उत्खनन और परिवहन के खिलाफ यह अभियान जारी रहेगा, और भविष्य में इस तरह की कार्यवाही और तेज की जाएगी। प्रशासन का कहना है कि इस अभियान से इलाके में रेत माफियाओं की गतिविधियों में कमी आएगी और अवैध रेत उत्खनन पर नियंत्रण पाया जा सकेगा।


WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story